Advertisement

क्रिकेट

तीसरे टी-20 में कोहली से हुई ये बड़ी चूक, DRS को लेकर हुआ विवाद

aajtak.in
  • 08 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST
  • 1/6

मैथ्यू वेड और ग्लेन मैक्सवेल के अर्धशतकों के बाद लेग स्पिनर मिशेल स्वेपसन की फिरकी के जादू से ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और टी20 मैच में भारत को 12 रन से हराकर टीम इंडिया के लगातार 10 जीत के विजय अभियान पर विराम लगा दिया. टीम इंडिया सीरीज 2-1 से जीतने में सफल रही. 

  • 2/6

इस मैच में एक ऐसा वाकया हुआ, जो चर्चा पर मुद्दा बन गया. मैच के दौरान DRS को लेकर विवाद देखने को मिला. दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई पारी के 11वें ओवर में नटराजन की गेंद मैथ्यू वेड के पैड पर लगी, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट दिया. 

  • 3/6

इसके बाद कप्तान कोहली ने रिव्यू लिया. टीवी अंपायर ने रिव्यू शुरू भी कर दिया. इसके बाद मैथ्यू वेड ने रिव्यू का विरोध किया, क्योंकि DRS लेने के लिए 15 सेकंड समय खत्म हो गया था. इसके बाद फील्ड अंपायर ने रिव्यू की अपील को रद्द कर दिया. कोहली ने इस बारे में अंपायर से बात भी की. रिप्ले में वेड आउट थे.

Advertisement
  • 4/6

मैथ्यू वेड ने एलबीडब्ल्यू के रीव्यू का विरोध किया, क्योंकि मैथ्यू वेड का बड़ी स्क्रीन पर रीप्ले दिखना शुरू हो गया था. चूंकि 15 सेकंड की समय सीमा बीत जाने के बाद कोहली ने DRS रिव्यू नहीं लिया था, इसलिए कोहली का अनुरोध नहीं माना गया.

  • 5/6

मैथ्यू वेड उस समय 50 रन बनाकर खेल रहे थे, लेकिन इसके बाद आउट होने से पहले उन्होंने 30 रन और बना दिए. मैथ्यू वेड ने 80 रनों की पारी खेली. अगर वेड का विकेट उस मौके पर मिल जाता तो मैच की तस्वीर कुछ और ही होती. 

  • 6/6

टीवी अंपायर पॉल विल्सन ने कहा, हम इसकी समीक्षा नहीं कर सकते हैं, बड़े स्क्रीन पर रीप्ले दिखाए जा चुके हैं. ये रद्द रीव्यू है. इसके बाद कप्तान कोहली काफी नाराज दिखे चूंकि वेड आउट थे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement