Team India T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. उसे इंग्लैंड ने 10 विकेट से हराया है. इसी के साथ भारतीय टीम का सफर खत्म हो गया और अब सभी प्लेयर अपने देश लौटने के लिए तैयार हैं.
सेमीफाइनल में हारने के साथ ही भारतीय खिलाड़ियों के साथ फैन्स का भी दिल टूट गया है. खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपना दुख बयां किया. जबकि फैन्स ने टीम इंडिया को जमकर ट्रोल किया. हार्दिक पंड्या ने लिखा कि सब तबाह हो गया, बहुत दुखी हैं.
विराट कोहली ने ट्वीट में लिखा कि हम टूटे हुए दिलों और निराशा के साथ ऑस्ट्रेलिया से जा रहे हैं. मगर एक टीम के रूप में हम यहां से काफी यादगार पल लेकर जा रहे हैं. आगे और बेहतर होंगे. स्टेडियम में पहुंचने वाले फैन्स को धन्यवाद. जर्सी पहनकर हमेशा गर्व होता है.
इनके अलावा भारतीय टीम के ओपनर केएल राहुल ने कुछ लिखा नहीं, लेकिन टूटे हुए दिल की इमोजी बनाई है. यानी वह कहना चाह रहे हैं कि उनका दिल भी टूट गया है. राहुल ने भारतीय टीम की फोटो भी शेयर की.
सूर्यकुमार यादव ने लिखा कि बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. हम कहीं भी खेलें, लेकिन हमारे फैन्स हमारे लिए शानदार माहौल बनाते हैं. उनका आभारी हूं. अटूट सपोर्ट के लिए धन्यवाद. टीम और स्टाफ की मेहनत पर गर्व है. हम मजबूती के साथ वापसी करेंगे.
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने लिखा कि सब तबाह, बेहद दुख, निराशा. हमारे लिए ये अपनाना बेहद मुश्किल है. टीम के रूप में हमारे बीच जो बंधन कायम हुआ, उसको एंजॉय किया. हम हर कदम एक-दूसरे के लिए लड़े. सपोर्ट स्टाफ और टीम की कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद.
इस वर्ल्ड कप में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला. वो भी इस हार से बेहद दुखी नजर आए. उन्होंने लिखा कि हम हमेशा ही अपनी टीम के लिए मैच जीतने और अपना बेस्ट देने के लिए आगे बढ़ते हैं. इसके लिए हमें गर्व है. ये वो रिजल्ट नहीं, जो हम चाहते थे. मगर हम आगे बढ़ते रहेंगे.
Photo: Getty.