Advertisement

क्रिकेट

कोहली ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया में टी-20 सीरीज जीतकर बनाया 'विराट रिकॉर्ड'

aajtak.in
  • 07 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST
  • 1/8

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को सिडनी में सीरीज पर कब्जा करते ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. भारत ने सिडनी में दूसरा टी-20 मैच जीतते ही तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का आखिरी मैच मंगलवार को सिडनी में ही खेला जाएगा.

  • 2/8

कोहली ने अपनी कप्तानी में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टी-20 सीरीज जीती है. इससे पहले अपनी कप्तानी में विराट कोहली न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में भी सीरीज जीत चुके हैं. इस तरह कोहली SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में टी-20 सीरीज जीतने वाले पहले कप्तान बन गए हैं. 

  • 3/8

विराट कोहली ऐसे कप्तान बन गए हैं, जो क्रिकेट के चार सबसे मुश्किल देशों में टी-20 सीरीज जीतने में कामयाब रहे हो.

Advertisement
  • 4/8

भारत ने कोहली की कप्तानी में न्यूजीलैंड को इसी साल की शुरुआत में टी-20 सीरीज में 5-0 से हराया था. 

  • 5/8

वहीं, 2018 की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका को टी-20 सीरीज में 2-1 और 2018 में ही इंग्लैंड को टी-20 सीरीज में 2-1 से हराया था.

  • 6/8

SENA देशों में कोहली की कामयाबी (टी-20 सीरीज) 
1. दक्षिण अफ्रीका 2018 - 3 मैचों की टी-20 सीरीज - भारत 2-1 से जीता
2. इंग्लैंड 2018 - 3 मैचों की टी-20 सीरीज - भारत 2-1 से जीता
3. न्यूजीलैंड 2020 - 5 मैचों की टी-20 सीरीज - भारत 5-0 से जीता
4. ऑस्ट्रेलिया 2020 - 3 मैचों की टी-20 सीरीज - भारत 2-0 से अजेय (1 मैच बाकी) 

Advertisement
  • 7/8

एक बल्लेबाज के तौर पर विराट कोहली ने जिस मुकाम को हासिल किया है, उसी मुकाम को वो एक कप्तान के तौर पर भी हासिल करते जा रहे हैं. 

  • 8/8

भारतीय टीम की कप्तानी संभालने के बाद कोहली ने जबरदस्त कामयाबी हासिल की है. धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद से कोहली टीम को कामयाबी दिला रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement