विराट कोहली हमेशा की बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. क्रिकेट करियर में उन्होंने बल्ले से तो अनगिनत रिकॉर्ड्स बनाते हुए दिग्गजों को अपना मुरीद बनाया ही है. साथ ही कई मौकों पर अपना बड़ा दिल दिखाते हुए भी लोगों को अपना फैन बनाया है. ऐसा ही उन्होंने कप्तानी छीनने के मामले में भी किया है. इससे पहले मोहम्मद शमी का बचाव और ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ का सपोर्ट करके भी किया था.
दरअसल, विराट कोहली ने खुद ही टी20 फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ दी थी. इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उनसे वनडे की कप्तानी भी छीन ली और दोनों ही फॉर्मेट का कप्तान रोहित शर्मा को बना दिया.
इन सबके बीच बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने खुलासा करते हुए कहा था कि उन्होंने कोहली को टी20 में कप्तान बने रहने के लिए कहा था. इसके बाद विराट कोहली ने बुधवार (15 दिसंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बेबाकी से सवालों के जवाब दिए. उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि बीसीसीआई की तरफ से किसी ने भी उन्हें टी-20 में कप्तान बने रहने के लिए कोई बात नहीं कही.
इतना ही नहीं, कोहली ने नए कप्तान रोहित शर्मा की भी तारीफ और उनके कप्तान बनने पर खुशी भी जताई. साथ ही कोहली ने बड़ा दिल दिखाते हुए कहा कि वे जब तक खेलते रहेंगे, तब तक रोहित और कोच राहुल द्रविड़ को सपोर्ट करते रहेंगे.
इस पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली ने एक और दावा किया कि उन्हें वनडे कप्तानी से हटाए जाने के बारे में सिर्फ डेढ़ घंटे पहले ही बताया था. जबकि इससे पहले चल रही मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि बीसीसीआई ने कोहली को वनडे की कप्तानी छोड़ने के लिए 48 घंटे का समय दिया था.
हाल में टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच हारने के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को यूजर्स ने जमकर भला-बुरा कहा था. उन पर देशद्रोही के आरोप तक लगा दिए थे. तब भी कोहली सामने आए थे और शमी का बचाव किया था. उन्होंने यूजर्स को तगड़ा जवाब भी दिया था.
शमी के बचाव में कोहली ने कहा था कि किसी भी व्यक्ति पर धर्म के आधार पर हमला नहीं किया जाना चाहिए. यह इंसानियत का सबसे निचला स्तर है. धर्म के आधार पर पक्षपात के बारे में कभी भी नहीं सोचा. हमारी दोस्ती और भाइचारे प्रभावित नहीं जा सकता. इन चीजों से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता.
कोहली ने 2019 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ का भी सपोर्ट किया था. दरअसल, बॉल टेंपरिंग मामले में एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद स्मिथ वापसी कर रहे थे. इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड कप में उनका मुकाबला टीम इंडिया से था, तब फैंस ने स्मिथ की हुटिंग की थी.
उसी वर्ल्ड कप के मैच में विराट कोहली सामने आए और उन्होंने इशारा करते हुए फैंस को शांत कराया और स्मिथ का सपोर्ट करने के लिए कहा. तब फैंस ने स्मिथ से माफी भी मांगी थी. इस वाकये पर कोहली को आईसीसी ‘स्पिरिट ऑफ क्रिकेट'’ अवॉर्ड भी मिला था।