भारतीय क्रिकेट इस वक्त एक अहम मोड़ से गुजर रहा है. व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया को रोहित शर्मा के रूप में नया कप्तान मिला है, जबकि पिछले कई साल से कप्तानी कर रहे विराट कोहली को अब सिर्फ टेस्ट की कमान सौंप दी गई है. लेकिन ऐसा होने के बाद साउथ अफ्रीका दौरे को लेकर हलचल तेज हो रही है.
ये हलचल इसलिए है क्योंकि चोटिल रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं, जबकि विराट कोहली ने वनडे सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है. साउथ अफ्रीका रवाना होने से पहले मुंबई में प्रैक्टिस कर रही टीम इंडिया को तब झटका लगा जब रोहित शर्मा को हाथ पर बॉल लग गई. इसके बाद वह तीन मैचों की अहम टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए. रोहित शर्मा की जगह प्रियंक पंचाल को टीम में जगह मिली है.
लेकिन इसके बाद जो हुआ वह हैरान करने वाला था, वनडे की कप्तानी से हटाए गए विराट कोहली ने वनडे सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है. ऐसा इसलिए क्योंकि विराट कोहली की बेटी वामिका का जन्मदिन आ रहा है. 11 जनवरी को वामिका का बर्थडे है, तब टीम इंडिया तीसरा टेस्ट खेल रही होगी. ऐसे में विराट ने उसके बाद बीसीसीआई से वक्त मांगा है.
हालांकि, इसे आगे बढ़कर भी देखा जा रहा है क्योंकि विराट कोहली को जिस तरह कप्तानी से हटाया गया उसपर बवाल मच रहा है. रिपोर्ट्स में दावा था कि विराट कोहली को बीसीसीआई ने एक अल्टीमेटम दिया था और खुद ही वनडे की कप्तानी छोड़ने के लिए कहा था, लेकिन विराट कोहली ने ऐसा नहीं किया था. इसी के बाद बीसीसीआई ने खुद ही फैसला लिया और रोहित शर्मा को टी-20 के साथ-साथ वनडे का भी कप्तान बना दिया.
विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच अनबन की खबरें लंबे वक्त से चली आ रही हैं, दोनों ने मीडिया के सामने या पब्लिकली इसको लेकर मना किया हो लेकिन टीम का माहौल बार-बार इस बात की गवाही दे रहा था. इसी साल सितंबर में एक रिपोर्ट में दावा था कि विराट कोहली ने बीसीसीआई से अपील की थी कि रोहित शर्मा को उप-कप्तानी से हटा दिया जाए.
विराट कोहली ने ऐसा इसलिए किया था क्योंकि रोहित शर्मा की उम्र बढ़ रही है और वो किसी युवा खिलाड़ी को उप-कप्तान बनाना चाहते थे. लेकिन बीसीसीआई ने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया. वक्त ने ऐसी करवट बदली कि जो विराट कोहली उप-कप्तान बदलना चाहते थे, उनकी खुद की कप्तानी चली गई. टी-20 वर्ल्डकप के बाद विराट कोहली ने टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ी, तो अब वनडे की कप्तानी भी उनके ले ली गई.
दोनों को लेकर एक विवाद साल 2018 में भी हुआ था, जब दोनों के बीच अनबन की शुरुआत ही थी. तब ये बात सामने आई थी कि विराट कोहली और रोहित शर्मा एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर फॉलोबैक नहीं करते हैं. हालांकि, अभी देखें तो विराट कोहली अपने इंस्टाग्राम पर रोहित को फॉलो करते हैं, लेकिन रोहित ऐसा नहीं करते हैं.
इसी विवाद के बाद विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा का एक पोस्ट भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जब उन्होंने लिखा था कि 'एक बुद्धिमान व्यक्ति ने कुछ भी नहीं कहा, सिर्फ सच ही है जो झूठ के दिखावे में नहीं पड़ता.' अनुष्का के इस पोस्ट को रोहित-कोहली के बीच हुए विवाद से जोड़कर देखा गया था.
All Photo Credit: PTI, Getty