Advertisement

क्रिकेट

रोहित-विराट में तकरार..? 'हिटमैन' को उपकप्तानी से हटाना चाहते थे कोहली!

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST
  • 1/7

विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. कोहली अक्टूबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ देंगे. कोहली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी. (Photo-Getty Images)

  • 2/7

इस बीच, एक बड़ी जानकारी ये भी सामने आई है कि विराट कोहली उपकप्तानी के पद से रोहित शर्मा को हटाना चाहते थे. न्यूज एजेंसी PTI के सूत्रों के मुताबिक, विराट सीमित ओवरों में रोहित को उपकप्तानी से हटाने के प्रस्ताव के साथ चयनकर्ताओं के पास गए थे. 

  • 3/7

कोहली चयन समिति के पास यह प्रस्ताव लेकर गए थे कि रोहित को एक दिवसीय उपकप्तानी से हटा दिया जाए, क्योंकि वह 34 साल के हैं. वह चाहते थे कि एकदिवसीय टीम की उपकप्तानी केएल राहुल को सौंपी जाए, जबकि टी20 प्रारूप में यह जिम्मेदारी पंत निभाएं. सूत्र ने कहा, ‘बोर्ड को यह पसंद नहीं आया जिसका मानना है कि कोहली असल उत्तराधिकारी नहीं चाहते.’ (Photo-Getty Images)

Advertisement
  • 4/7

ये कोई पहला मौका नहीं है जब विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच विवादों की खबरें सामने आई हो. 2019 वर्ल्ड कप के दौरान ऐसी खबरें आई थी कि विराट और रोहित एक-दूसरे से बात तक नहीं करते. हालांकि बाद में कोच रवि शास्त्री ने इन सभी बातों से इनकार किया था. (Photo-Getty Images)

  • 5/7

तब रवि शास्त्री ने कहा था कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच काफी अच्छा तालमेल है. अगर कोई बात होती तो वो खुद इस पर चर्चा करके मनमुटाव को दूर करते हैं. (Photo-Getty Images)

  • 6/7

बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को ये भी बताया कि इसमें कोई संदेह नहीं कि ड्रेसिंग रूम में भी उपकप्तान रोहित शर्मा को ‘नेतृत्वकर्ता’ माना जाता है, जिन्होंने युवा खिलाड़ियों को साथ लेकर चलना सीख लिया है और वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस के साथ साल दर साल ऐसा करते आए हैं. (Photo-Getty Images)

Advertisement
  • 7/7

उन्होंने कहा कि कोहली को पिछले कुछ समय से ड्रेसिंग रूप में पूर्ण समर्थन हासिल नहीं है. उनको करीब से देखने वालों का मानना है कि उनकी कार्यशैली में लचीलापन नहीं है. साउथेम्पटन में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल में दो स्पिनरों के साथ उतरना हो या 2019 विश्व कप से पहले चौथे स्थान पर किसी खिलाड़ी को स्थापित नहीं होने देना, उनके अंदर लचीलेपन की कमी देखने को मिलती है.(Photo-Getty Images)

Advertisement
Advertisement