Arshdeep Singh, India vs Pakistan: एशिया कप 2022 सीजन में भारतीय टीम के लिए खेल रहे तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम को 5 विकेट से करारी शिकस्त मिली.
इसी मैच में अर्शदीप ने आखिरी समय में एक अहम कैच छोड़ दिया था. उन्होंने 17वें ओवर में पाकिस्तानी प्लेयर आसिफ अली का कैच छोड़ा था. इसके बाद आसिफ ने 8 बॉल पर 16 रन बनाते हुए पाकिस्तान को मैच जिताया.
मैच में अर्शदीप ने एक ही विकेट लिया था, वह भी आसिफ का ही था, जो आखिरी ओवर में लिया था. कैच छोड़ने के बाद अर्शदीप को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. जबकि विराट कोहली समेत कई दिग्गज उनके सपोर्ट में भी आए हैं.
23 साल के अर्शदीप सिंह का जन्म 5 फरवरी 1999 को मध्य प्रदेश के गुना में हुआ था. 6 फीट 3 इंच लंबे अर्शदीप ने 2018-19 विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब के लिए अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की थी. इससे पहले 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भी चुना गया था.
अर्शदीप के शानदार प्रदर्शन के बदौलत IPL की टीम पंजाब किंग्स ने उन्हें 2019 सीजन के लिए खरीद लिया था. इसके बाद अर्शदीप ने आईपीएल में 16 अप्रैल 2019 को डेब्यू किया. इसी सीजन में अर्शदीप ने रणजी ट्रॉफी में भी डेब्यू किया.
अर्शदीप को जून 2021 में श्रीलंका दौरे के लिए पांच नेट बॉलर्स में रखा गया था. मई 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए भारत की टी20 टीम में भी चुना गया था. फिर जून 2022 में इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया था.
अर्शदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ साउथैम्टन टी20 मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया. उन्होंने अब तक 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें 13 विकेट लिए हैं. अर्शदीप ने आईपीएल में 37 मैच खेले, जिसमें 40 विकेट अपने नाम किए हैं.
अर्शदीप का आईपीएल में शानदार प्रदर्शन रहा है. यही वजह भी रही कि पंजाब किंग्स टीम ने अर्शदीप को 2022 सीजन के लिए रिटेन कर लिया था. इसके लिए फ्रेंचाइजी ने अर्शदीप को 4 करोड़ रुपए दिए.
All Photo Credit: Getty and Twitter.