चेन्नई में इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में हराने का फायदा भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की अंक तालिका में हुआ है. टेस्ट मैच की शुरुआत उसने चौथे स्थान से की थी और जीत के बाद वो दूसरे नंबर पर आ गई है. भारतीय टीम के 69.7 प्रतिशत हैं और उसके अंक 460 हैं.
वहीं, पहले टेस्ट मैच को जीतकर पहले स्थान पर आने वाली इंग्लैंड को दूसरे मैच में मिली हार का नुकसान हुआ है. वो अब चौथे स्थान पर खिसक गई है. उसके 67 प्रतिशत हैं और 442 अंक हैं. न्यूजीलैंड 70 प्रतिशत और 420 अंकों के साथ पहले स्थान पर है. वो WTC फाइनल के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुका है. 69.2 प्रतिशत और 332 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर है.
WTC के फाइनल में न्यूजीलैंड किससे भिड़ेगा, इसका फैसला भारत और इंग्लैंड के बीच जारी सीरीज से होगा. ऑस्ट्रेलिया का भी भविष्य इसी सीरीज पर निर्भर है. भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्र्रेलिया WTC फाइनल की रेस में हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच खत्म होने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने एक ट्वीट किया है.
आईसीसी ने भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के फाइनल में पहुंचने के समीकरण को बताया है. भारत अगर इंग्लैंड को 2-1 या 3-1 से टेस्ट सीरीज में हरा देता है तो वो फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगा. वहीं, इंग्लैंड भारत को 3-1 से हराने पर फाइनल के लिए क्वालिफाई करेगा.
उधर, ऑस्ट्रेलिया का भविष्य इंग्लैंड के प्रदर्शन पर निर्भर है. इंग्लैंड अगर भारत को सीरीज में 2-1 से हरा देता है तो ऑस्ट्रेलिया के लिए फाइनल में पहुंचने का रास्ता साफ हो जाएगा. इसके अलावा भारत और इंग्लैंड की सीरीज 1-1 या 2-2 से ड्रॉ रहती है तब भी ऑस्ट्रेलिया फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगा.