Advertisement

क्रिकेट

Wriddhiman Saha Profile: रोहित शर्मा को चोट लगी तो हुआ था ऋद्धिमान साहा का डेब्यू, विकेटकीपिंग में बेस्ट लेकिन किस्मत नहीं रही साथ

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST
  • 1/8

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा सुर्खियों में हैं. साहा को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम से ड्रॉप कर दिया गया था, जिसके बाद उनकी नाराजगी सामने आई. साहा ने दावा किया कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें रिटायरमेंट की सलाह दी थी. साथ ही, उन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को भी आड़े हाथों लिया था. 

  • 2/8

ऋद्धिमान साहा पहली बार साल 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल हुए थे. जब तक एमएस धोनी रहे, टेस्ट टीम में उनकी जगह पक्की नहीं हो पाई थी. साल 2014 में धोनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद ऋद्धिमान को टेस्ट में नियमित मौके मिले.

  • 3/8

वैसे, ऋद्धिमान साहा के टेस्ट डेब्यू की स्टोरी काफी दिलचस्प है. 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नागपुर टेस्ट के लिए तत्कालीन कोच गैरी कर्स्टन ने साफ कर दिया था कि वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नही होंगे. उस मुकाबले के लिए वीवीएस लक्ष्मण चोट से रिकवर नहीं कर पाए थे. ऐसे में लक्ष्मण की जगह रोहित शर्मा के खेलने की प्रबल संभावना थी, लेकिन प्रैक्टिस के दौरान साहा के साथ रोहित शर्मा की टक्कर हो गई और वह चोटिल हो गए.

Advertisement
  • 4/8

ऋद्धिमान की लॉटरी लग गई और उन्होंने विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया.‌ डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में ऋद्धिमान खाता भी नहीं खोल पाए. वहीं, दूसरी पारी में उन्होंने 36 रनोंं का योगदान दिया था. धोनी की कप्तानी वाली भारत टीम को उस मुकाबले में एक पारी और छह रनोंं से हार का सामना करना पड़ा था.

  • 5/8

ऋद्धिमान साहा ने विकेटकीपिंग में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है. लेकिन बल्ले से उनका प्रदर्शन उतार-चढ़ाव वाला रहा. इसके बावजूद उन्होंने टेस्ट मैचों में कुछ अहम पारियां खेलीं. ऋद्धिमान साहा पहले ऐसे भारतीय विकेटकीपर हैं जिन्होंने भारत और एशिया से बाहर दोनों जगह शतक लगाए हैं. इस लिस्ट में अब ऋषभ पंत का भी नाम शामिल है, जो यह मुकाम हासिल कर चुके हैं.

  • 6/8

साहा ने अबतक 40 टेस्ट मैचों में 29.41 की 1353 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और छह अर्धशतक निकले. बतौर विकेटकीपर साहा ने टेस्ट में 92 कैच और 12 स्टंपिंग किए. साहा कौ नौ वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में भी भाग लेने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने कुल 41 रन बनाए.

Advertisement
  • 7/8

ऋद्धिमान साहा का आईपीएल रिकॉर्ड बढ़िया रहा है. साहा ने 133 आईपीएल मैचों में 24.53 के एवरेज से 2110 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और आठ अर्धशतक शामिल रहे. आईपीएल 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए फाइनल में उन्होंने यह शतकीय पारी खेली थी. आईपीएल 2022 में ऋद्धिमान साहा गुजरात टाइटंस का हिस्सा होंगे.

  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: (BCCI/AFP/Getty)

Advertisement
Advertisement