Advertisement

क्रिकेट

WTC फाइनल: टीम इंडिया का प्लान तैयार, कोहली-शास्त्री की बातचीत का ऑडियो 'लीक'

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST
  • 1/7

टीम इंडिया इंग्लैंड के साउथैम्पटन में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए तैयार है. न्यूजीलैंड के खिलाफ 18-22 जून तक होने वाले इस खिताबी मुकाबले के लिए विराट ब्रिगेड मुंबई से इंग्लैंड के लिए रवाना हुई.

  • 2/7

टीम इंडिया इंग्लैंड में मेजबान टीम के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेगी. दौरे पर रवाना होने से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. 

  • 3/7

कोहली और शास्त्री की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक हैरान करने वाला वाकया भी हुआ. दरअसल, दोनों की बातचीत का एक ऑडिया लीक हुआ है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. कोहली और शास्त्री न्यूजीलैंड के खिलाफ तैयारियों को लेकर बातचीत कर रहे थे, लेकिन उन्हें ये नहीं पता था कि वो लाइव हैं. (Photo- BCCI)
 

Advertisement
  • 4/7

लीक ऑडियो में विराट कोहली कह रहे हैं, ‘हम इनको राउंड द विकेट डालेंगे, लेफ्ट हैंडर्स हैं इनपे, लाला सिराज सबको शुरू से ही लगा देंगे.' कोहली की इस बात से रवि शास्त्री सहमत लगते हैं और कहते हैं ‘हममममम’.

  • 5/7

ये ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. दोनों की इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं. 
 

  • 6/7

भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा करीब 4 महीने का होगा. टीम इंडिया WTC फाइनल के बाद 4 अगस्त से 14 सितंबर के बीच इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचो की टेस्ट सीरीज खेलेगी. 
 

Advertisement
  • 7/7

कोहली बोले- मुझ पर कोई दबाव नहीं

दौरे पर रवाना होने से पहले विराट कोहली ने कहा कि मुझपर WTC फाइनल का कोई दबाव नहीं है, मैं सिर्फ भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाना चाहता हूं. उन्होंने आगे कहा कि पहले भी मुझ पर कोई दबाव नहीं था और न ही अब. कोहली ने  कहा कि WTC फाइनल टीम के लिए चुनौतीपूर्ण होगा, लेकिन पिछले वर्षों में हमने जो किया है उसका आनंद लेने का समय आ गया है.
 

Advertisement
Advertisement