Advertisement

'रन मशीन' विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड, जानकर हैरान रह जाएंगे आप

भारत की इस जीत में नाबाद 114 रनों की पारी खेलने वाले कप्तान विराट कोहली मैन ऑफ द मैच रहे. सीरीज में लगातार दो शतक जड़कर वह मैन ऑफ द सीरीज के भी हकदार बने.

विराट कोहली (ICC) विराट कोहली (ICC)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 8:40 AM IST

वेस्टइंडीज दौरे में भारतीय टीम ने अपने कमाल के प्रदर्शन से वनडे सीरीज पर भी कब्जा कर लिया. भारतीय समयानुसार गुरुवार तड़के टीम इंडिया ने वर्षा प्रभावित तीसरे वनडे में कैरेबियाई टीम को D/L method के तहत 6 विकेट से मात दी और सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया. तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच बारिश में धुल गया था. इससे पहले टी-20 सीरीज में भी भारत ने वेस्टइंडीज का 3-0 सूपड़ा साफ किया था.

Advertisement

Ind vs WI: कोहली के शतक से जीता भारत, वनडे सीरीज पर 2-0 से कब्जा

भारत की इस जीत में 99 गेंदों में नाबाद 114 रनों की पारी खेलने वाले कप्तान विराट कोहली 'मैन ऑफ द मैच' रहे. सीरीज में लगातार दो शतक जड़कर वह 'मैन ऑफ द सीरीज' के भी हकदार बने. इस सीरीज में विराट कोहली के बल्ले ने अपनी खामोशी तोड़ी और पोर्ट ऑफ स्पेन में एक के बाद एक दो शतकीय (120 और नाबाद 114 रन) पारियां खेलकर अपनी उपलब्धियों के खजाने में एक और बड़ा रिकॉर्ड डाल दिया. उल्लेखनीय है कि विराट ने वनडे करियर में अपना 43वां शतक पूरा किया.

दरअसल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (टेस्ट+ वनडे+ टी-20 इंटरनेशल) में कोहली ने इस दशक (2010 से 2019 में अब तक) में अपने 20,000 रन पूरे किए. वह एक दशक में 20,000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं.

Advertisement

विराट 2010 के दशक में अब तक 371 मैच खेल चुके हैं और उन्होंने 57.03 की औसत से 20,018 रन बनाए हैं, जिसमें उनके 67 शतक शामिल हैं. यानी विराट के बल्ले से रनों की बरसात जारी रही तो भविष्य में विराट के रिकॉर्ड को छूना किसी के लिए आसान नहीं होगा. अब तक एक दशक में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग के नाम था, उन्होंने 2000 के दशक में 18962 रन बनाए थे.

 खिलाड़ीमैचरन उच्चतम औसत शतक दशक
 विराट कोहली 371 20018 243 57.03 67 2010
 रिकी पोंटिंग 363 18962 257 49.63 55 2000
 जैक कैलिस 329 16777 189* 51.94 38 2000
 महेला जयवर्धने 393 16304 374 40.86 34 2000
 कुमार संगकारा 370 15999287 42.89 31 2000
 सचिन तेंदुलकर 301 15962 248* 49.26 42 2000
 राहुल द्रविड़ 334 15853 270 47.04 27 2000
 हाशिम अमला 286 15185 311 48.05 47 2010

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement