
भारत के स्टार स्पिनर ने रविचंद्रन अश्विन ने बंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर अपने नाम और भी उपलब्धियां कर ली हैं. बंगलुरु टेस्ट में एक और जहां उन्होंने अन्य भारतीय गेंदबाजों की तुलना में कम टेस्ट खेल कर 200 विकेट पूरे करे. वहीं वे भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वालों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर आ गए. जानिए उनके ये रिकॉर्ड-
कम टेस्ट खेल कर भारत में 200 विकेट
30 टेस्ट आर. अश्विन
35 टेस्ट अनिल कुंबले
40 टेस्ट हरभजन सिंह
38 टेस्ट कपिल देव
भारत के लिए सर्वाधिक विकेट
619 अनिल कुंबले
434 कपिल देव
417 हरभजन सिंह
311 जहीर खान
269 आर. अश्विन
266 बिशन सिंह बेदी