Advertisement

IPL-12: चैम्पियन चेन्नई की मांद में KKR के आंद्रे रसेल मचाएंगे धमाल

मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स के सामने खतरनाक बल्लेबाज आंद्रे रसेल की चुनौती होगी. रसेल कोलकाता नाइट राइडर्स की ताकत बन गए हैं. यह मुकाबला रात 8.00 बजे शुरू होगा.

आंद्रे रसेल: iplt20.com आंद्रे रसेल: iplt20.com
aajtak.in
  • चेन्नई,
  • 09 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

मौजूदा आईपीएल के 23वें मैच में गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आमने-सामने होंगे. मंगलवार को चेन्नई में होने वाले इस मुकाबले में सीएसके के सामने खतरनाक बल्लेबाज आंद्रे रसेल की चुनौती होगी. बेहतरीन स्पिनरों से सजी दोनों टीमों के बीच मुकाबले में रसेल निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं. रसेल कोलकाता की ताकत बन गए हैं. यह मुकाबला रात 8.00 बजे शुरू होगा. दोनों टीमें 4-4 मैच जीत चुकी हैं. दोनों की नजरें यह मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर जाने पर लगी होंगी.

Advertisement

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई टीम ने शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब को आसानी से हराया, लेकिन दिनेश कार्तिक की टीम के सामने उनकी राह आसान नहीं होगी. केकेआर ने रविवार की रात राजस्थान रॉयल्स को मात दी. दोनों टीमों के पास बेहतरीन स्पिनर हैं, लिहाजा बल्लेबाजों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. चेन्नई के पास हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, रवींद्र जडेजा हैं, जिन्होंने पंजाब के खिलाफ जीत दिलाई. वहीं केकेआर के पास कुलदीप यादव, सुनील नरेन और पीयूष चावला हैं, जिन्होंने जयपुर में जोस बटलर को खुलकर खेलने नहीं दिया और राजस्थान को 20 ओवरों में तीन विकेट पर 139 रनों पर रोका.

सुपर किंग्स के लिए शानदार फॉर्म में चल रहे रसेल के बल्ले पर अंकुश लगाने की चुनौती होगी. रसेल इस आईपीएल में जोरदार फॉर्म में हें और चेन्नई को उसकी मांद में खदेड़ने को आतुर होंगे. दूसरी ओर चेन्नई ने चोटिल ड्वेन ब्रावो की जगह पिछले मैच में फाफ डु प्लेसिस को उतारा, जिन्होंने 38 गेंदों में 54 रन बनाए. धोनी ने आखिरी ओवरों में अपनी भूमिका बखूबी निभाई. मेजबान टीम को उम्मीद होगी कि कैप्टन कूल एक बार फिर मोर्चे से अगुवाई करेंगे.

Advertisement

टीमें इस प्रकार हैं-

चेन्नई सुपर किंग्स: अंबति रायडू, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मुरली विजय, ध्रुव शोरे, फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मिशेल सेंटनर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, समीर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, मोहित शर्मा, स्कॉट कुग्गेलैन.

कोलकाता नाइट राइडर्स : दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, जो डेनली, फर्ग्यूसन, क्रिस लिन, रोबिन उथप्पा, हैरी गर्नले, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, संदीप वॉरियर, केसी करियप्पा, शुभमन गिल, श्रीकांत मुंधे, निखिल नाइक, पृथ्वी राज और प्रसिद्ध कृष्ण.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement