Advertisement

आखिरी ओवर में चाहिए थे 35 रन, बल्लेबाज ने 6 छक्के जड़कर दिलाई जीत, Video

जॉन ग्लास ने लोकल टूर्नामेंट में एक ही ओवर में 6 छक्के जड़ दिए. 21 वर्षीय जॉन ग्लास लगान वैली स्‍टील्‍स टी-20 ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में नॉर्दर्न आयरिश क्लब बालीमेना के लिए खेलते हुए ये कारनामा किया. 

John Glass on the left John Glass on the left
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST
  • आयरलैंड के जॉन ग्लास ने जड़े लगातार 6 छक्के
  • ग्लास ने खेली नाबाद 87 रनों की शानदार पारी

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के 6 छक्कों को कौन भूल सकता है. उन्होंने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ ये कारनामा किया था. युवराज के अलावा कई और बल्लेबाज ऐसे हैं जो ये काम कर चुके हैं. इस लिस्ट में नया नाम आयरलैंड के जॉन ग्लास का जुड़ चुका है. 

जॉन ग्लास ने लोकल टूर्नामेंट में एक ही ओवर में 6 छक्के जड़ दिए. 21 साल के जॉन ग्लास लगान वैली स्‍टील्‍स टी-20 ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में नॉर्दर्न आयरिश क्लब बालीमेना के लिए खेलते हुए ये कारनामा किया. 

Advertisement

जॉन ग्लास की इस बल्लेबाजी से बालीमेना ने क्रेगाघो के खिलाफ जीत दर्ज की. ग्लास ने ये कारनामा पारी के आखिरी ओवर किया. 

आखिरी ओवर में चाहिए थे 35 रन

आखिरी ओवर में 6 छक्के मारने वाले ग्लास ने इस मैच में नाबाद 87 रनों की पारी खेली. पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रेगाघो की टीम ने 7 विकेट खोकर 147 रन बनाए थे. 

जवाब में बालीमेना ने 7 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. बालीमेना को आखिरी ओवर में 35 रन चाहिए थे, तभी ग्लास ने 6 छक्के मारकर मैच खत्म कर दिया.  

इस मैच में जॉन के 6 छक्के मारने से पहले उनके बड़े भाई सैम ग्लास ने भी एक बड़ा कमाल किया. सैम ने मैच में हैट्रिक चटकाई. इस मैच में उन्होंने सिर्फ 5 रन देकर 3 विकेट चटकाए. 

Advertisement

ये भी पढ़ें


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement