Advertisement

VIDEO: 'हिटमैन' रोहित बन गए 'सुपरमैन', मुनरो को ऐसे चलता किया

8-8 ओवरों के मुकाबले में 68 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम भारतीय फील्डर्स से पार नहीं पा सकी.

विराट ने दी रोहित को शाबाशी विराट ने दी रोहित को शाबाशी
विश्व मोहन मिश्र
  • तिरुवनंतपुरम,
  • 08 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

मंगलवार रात तिरुवनंतपुरम टी-20 में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड पर 6 रनों से रोमांचक जीत हासिल की. भारत के खिलाफ अजेय चल रहे कीवियों ने पहली बार टी-20 सीरीज में 1-2 से हार का स्वाद चखा. इसके साथ ही कप्तान विराट कोहली ने इस साल एक और सीरीज पर कब्जा कर लिया.

इस साल का रिकॉर्ड देख लीजिए, क्यों कप्तान विराट हैं बेमिसाल

Advertisement

वर्षा बाधित 8-8 ओवरों के मुकाबले में 68 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम भारतीय फील्डर्स से पार नहीं पा सकी. दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने कॉलिन मुनरो का अविश्वसनीय कैच लपककर भारत को बड़ी सफलता दिलाई.

यहां क्लिक कर देखें रोहित शर्मा ने ऐसे लपका वह कैच

वे वही मुनरो हैं, जिन्होंने राजकोट में शतकीय पारी (नाबाद 109 रन) खेलकर भारत के सामने 197 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था. न्यूजीलैंड ने वह मैच 40 रनों से जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी पाई थी.

दरअसल, मुनरो ने जसप्रीत बुमराह के उस ओवर में मिड ऑन पर ऊंचा शॉट लगाया. रोहित ने लेकिन गेंद से नजरें नहीं हटाईं, उन्होंने दौड़ लगाते हुए ऐसी डाइव लगाई कि वह कैच रोहित के हाथों में जा फंसी. मुनरो (7 रन) को 8/2 के टीम स्कोर पर पैवेलियन लौटना पड़ा.

Advertisement

'त्रिवेंद्रम' की हार भूले नहीं थे शास्त्री, अब 29 साल बाद जीते

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement