Advertisement

IND vs ENG: फैंस के लिए खुशखबरी, चेन्नई में होने वाले दूसरे टेस्ट में दर्शकों को मिलेगी एंट्री

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) और तमिलनाडु क्रिकेट संघ (TNCA) ने इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 50 प्रतिशत दर्शकों को आने की अनुमति दी है.

दूसरे टेस्ट में 50 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति (फोटो- PTI) दूसरे टेस्ट में 50 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति (फोटो- PTI)
aajtak.in
  • चेन्नई,
  • 01 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST
  • एमए चिदंबरम स्टेडियम में ही दूसरा टेस्ट मैच
  • 13 फरवरी से खेला जाएगा सीरीज का दूसरा टेस्ट
  • 50 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) और तमिलनाडु क्रिकेट संघ (TNCA) ने इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 50 प्रतिशत दर्शकों को आने की अनुमति दी है. टीएनसीए के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को पीटीआई को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मीडिया को भी स्टेडियम में प्रेस बॉक्स से दोनों टेस्ट मैचों को कवर करने की अनुमति दी जाएगी.

Advertisement

नए दिशा-निर्देश के जारी होने के बाद इस मुद्दे पर टीएनसीए के सदस्यों के बीच चर्चा हुई. टीएनसीए और बीसीसीआई अधिकारियों के बीच हुई बैठक में इसकी मंजूरी दी गई. नए दिशा-निर्देश में खेल स्थलों में दर्शकों के प्रवेश की मंजूरी का प्रावधान है.

टीएनसीए अधिकारी ने पीटीआई कहा, ‘खेल स्थलों को लेकर कोविड-19 से जुड़े केंद्र सरकार के नए दिशा-निर्देश पर दर्शकों को मंजूरी मिलने और राज्य सरकार से रविवार को मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के जारी होने के बाद हमने भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए दर्शकों को अनुमति देने पर चर्चा की.’

उन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई और टीएनसीए द्वारा सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दूसरे टेस्ट के लिए 50 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति देने का निर्णय लिया गया है.’ एमए चिदंबरम स्टेडियम की क्षमता 50,000 है. सीरीज का पहला टेस्ट शुक्रवार से शुरू हो रहा है, जबकि दूसरा मैच 13 फरवरी से होगा. अहमदाबाद में तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए पहले ही दर्शकों को मंजूरी मिल गई है.

Advertisement

मीडिया को भी मिली अनुमति

अधिकारी ने यह भी कहा कि मीडिया को स्टेडियम में प्रेस बॉक्स से दोनों टेस्ट मैचों को कवर करने की अनुमति दी जाएगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस हालांकि अब भी ऑनलाइन होगी. इससे पहले बीसीसीआई और टीएनसीए ने फैसला किया था कि पहले दो मैच दर्शकों के बिना खेले जाऐंगे. लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंधों में ढील देने की केंद्रीय गृह मंत्रालय के ताजा दिशा-निर्देशों के बाद इसमें बदलाव किया गया.

देखें: आजतक LIVE TV

अधिकारी ने कहा कि शुरुआती टेस्ट के लिए दर्शकों के प्रवेश की अनुमति देने के लिए बहुत कम समय था. उन्होंने कहा कि पहले और दूसरे टेस्ट के बीच केवल तीन दिनों का अंतर है, लेकिन टीएनसीए स्टेडियम में 50 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति देने के लिए व्यवस्था करने को लेकर आश्वस्त है.

उन्होंने कहा, ‘पहले टेस्ट के लिए दर्शकों के प्रवेश की व्यवस्था करने के लिए बहुत कम समय है. पहले और दूसरे टेस्ट के बीच केवल तीन दिन का समय है, हम आश्वस्त हैं कि दूसरे टेस्ट में प्रशंसकों की सुरक्षा के मानदंडों को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था की जा सकती है.’

तमिलनाडु सरकार ने रविवार को घोषणा की कि क्रिकेट सहित दूसरे खेल के लिए स्टेडियमों में 50 प्रतिशत प्रशंसकों की अनुमति होगी.

Advertisement

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने हालांकि अनुरोध किया था कि मैच दर्शकों के बिना खेले जाएं. ईसीबी के प्रवक्ता ने कहा कि इस बारे में बीसीसीआई से आधिकारिक सूचना मिलने पर ही वह प्रतिक्रिया देगा.

प्रवक्ता ने कहा, ‘हम अटकलों पर टिप्पणी नहीं करेंगे. हम अब भी आगामी टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई से उनके प्रोटोकॉल के संदर्भ में सूचना का इंतजार कर रहे हैं.’


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement