Advertisement

अफगानिस्तान: क्रिकेट मैच के दौरान कई धमाके, आठ लोगों की मौत

रमजान के पवित्र महीने के दौरान रात में आयोजित टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ी और सैकड़ों दर्शक मौजूद थे.

पूर्वी नांगरहर प्रांत में क्रिकेट मैच खेला जा रहा था पूर्वी नांगरहर प्रांत में क्रिकेट मैच खेला जा रहा था
विश्व मोहन मिश्र
  • काबुल,
  • 19 मई 2018,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST

अफगानिस्तान के एक अधिकारी ने कहा कि पूर्वी नांगरहर प्रांत में एक क्रिकट मैच के दौरान कई धमाकों में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई.

नांगरहर में प्रांतीय गर्वनर के प्रवक्ता अताउल्ला खोगयानी ने कहा कि बीती रात इस स्टेडियम में करीब 45 लोग घायल हो गए.

रमजान के पवित्र महीने के दौरान रात में आयोजित टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ी और सैकड़ों दर्शक मौजूद थे. खोगयानी ने कहा कि जांच चल रही है.

Advertisement

अब तक किसी ने भी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन पूर्वी अफगानिस्तान में तालिबान आतंकी और इस्लामिक स्टेट ग्रुप काफी सक्रिय है, विशेषकर नांगरहर प्रांत में.

गौरतलब है कि पाकिस्तान की सीमा से सटे हुए नांगरहर प्रांत में इस साल हिंसक घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है. पिछले हफ्ते राज्य लेखा कार्यालय पर हुए हमले में कम से कम 15 लोग मारे गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement