
कई बार ऐसा होता है कि आप जिस काम की शुरुआत करते हैं, बाद में आप उससे अलग कुछ और करने की कोशिश करने लगते हैं. बॉलीवुड गीतकार हार्डी संधू की जिंदगी में भी कुछ ऐसा हुआ है. हार्डी संधू के नाम से मशहूर हरदविंदर सिंह संधू ने सिंगर बनने से पहले अपने हाथ क्रिकेट में भी आजमाए थे. संधू ने भारतीय अंडर-19 टीम के लिए और पंजाब के रणजी ट्रॉफी में नजर आ चुके हैं.
सिंगर हार्डी संधू '83' फिल्म में तेज गेंदबाज मदन लाल का रोल अदा कर रहे हैं. इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में हार्डी संधू ने सभी को बताया कि वह टीम इंडिया के लिए अंडर-17, अंडर-19 क्रिकेट खेल चुके हैं और साथ ही उन्होंने पंजाब के लिए 3 रणजी मुकाबले भी खेले हैं.
हार्डी संधू ने यह भी बताया कि 1983 विश्व विजेता टीम के 3 सदस्य हार्डी संधू के क्रिकेट करियर से भी जुड़े रहे हैं. हार्डी संधू ने बताया कि मदन लाल ने उन्हें एनसीए अंडर-17 में कोचिंग दी थी, दिलीप वेंगसरकर ने बतौर सेलेक्टर उन्हें भारतीय अंडर-19 टीम का हिस्सा बनाया था और रणजी ट्रॉफी में उन्होंने बड़ौदा के खिलाफ एक मैच खेला था उस वक्त बड़ौदा टीम के कोच बलविंदर सिंह संधू थे.
पंजाब के 2005-06 के सीजन में लिए हार्डी संधू ने 3 रणजी मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 12 विकेट झटके थे. हार्डी संधू इसके बाद पूरी तरह से बतौर सिंगर मैदान पर उतर गए और उनके कई पंजाबी गाने लगातार हिट हुए हैं.
मदन लाल ने भी हार्डी संधू की तारीफ करते हुए कहा कि वो उन्हें उनकी अदाकारी के लिए पूरे 10 में से 10 अंक देंगे. मदन लाल भारतीय टीम के लिए उस विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर थे. उनका सर विव रिचर्ड्स का विकेट लेना टीम इंडिया को विश्व कप तक ले गया था.
बॉलीवुड को '83' फिल्म बनाने के लिए खासी मशक्कत भी करनी पड़ी है. टीम के सभी खिलाड़ियों और साथ जुड़े हुए लोगों का रोल पर्दे पर उतारना किसी भी एक्टर के लिए आसान नहीं रहा है. सभी एक्टर को खिलाडियों को कॉपी करने के लिए साथ काफी समय बिताना पड़ा. यह फिल्म 24 दिसंबर को रिलीज होगी.