Advertisement

83 Movie: Yashpal Sharma को याद कर भावुक हुए 83 के रियल स्टार, बीच शो में रखा मौन

विश्वकप जीत की कहानी को पर्दे पर दिखाने वाली फिल्म 83 जल्द रिलीज़ होगी. इससे पहले सभी रियल और रील स्टार एख मंच पर जुटे, इंटरव्यू के दौरान हर किसी ने यशपाल शर्मा को याद किया.

Kapil Dev, Syed Kirmani Kapil Dev, Syed Kirmani
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:37 PM IST
  • 83 के प्रमोशन के लिए जुटे स्टार
  • यशपाल शर्मा का जुलाई में हुआ था निधन

वर्ल्डकप 1983 की महाजीत को लेकर आ रही फिल्म ‘83’ का प्रमोशन जोर-शोर से चल रहा है. फिल्म के रियल और रील स्टार्स ने इंडिया टुडे से खास बातचीत की है, जहां हर खिलाड़ी और अभिनेता ने अपने अनुभवों को साझा किया. कपिल देव, सुनील गावस्कर समेत कई खिलाड़ी इस दौरान यहां पर मौजूद रहे. लेकिन इंटरव्यू के दौरान एक पल ऐसा आया, जब हर कोई भावुक हो गया. 

दरअसल, जब यशपाल शर्मा की बात आई तो कपिल देव समेत सभी साथी खिलाड़ी भावुक हो गए. यशपाल शर्मा का 13 जुलाई 2021 को निधन हो गया था. ऐसे में अब जब फिल्म रिलीज़ हो रही है, तब वो हमारे बीच में नहीं हैं. 

Advertisement


राजदीप सरदेसाई के साथ बातचीत के दौरान जब यशपाल शर्मा का किरदार निभाने वाले जतिन सरना से चर्चा हुई. उसी बीच कीर्ति आज़ाद ने कहा कि हमें यशपाल के लिए एक मिनट का मौन रखना चाहिए. ऐसे में हर किसी खिलाड़ी ने बीच शो में मौन रखा, इस दौरान कपिल देव, सैयद किरमानी समेत अन्य सभी खिलाड़ी भावुक हो गए. 

जतिन सरना ने बताया कि यशपाल पाजी को लेकर हर बात स्पेशल थी, जिस तरह से उनकी फाइटिंग स्पिरिट थी वह कमाल की थी.  

गौरतलब है कि यशपाल शर्मा ने 1983 की वर्ल्डकप जीत में काफी अहम रोल निभाया था. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेला गया पहला मुकाबला हो या ऑस्ट्रेलिया और फिर सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 61 रनों की पारी हो. 

1983 की वर्ल्डकप जीत पर बन रही फिल्म को कबीर सिंह ने डायरेक्ट किया है, जबकि रणवीर सिंह ने कपिल देव का किरदार निभाया है. फिल्म में दीपिका पादुकोण ने कपिल देव की पत्नी का किरदार निभाया है.
 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement