Advertisement

KL Rahul Injured, IND vs ENG Series: 'इनकी कुंडली में राहु बैठा है', केएल राहुल के लिए आकाश चोपड़ा ने क्यों कही ये बात

केएल राहुल चोट के कारण भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का यह दूसरा मुकाबला 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. मगर इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने राहुल की चोट पर बयान दिया है...

केएल राहुल. केएल राहुल.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST

KL Rahul Injured, IND vs ENG Series: भारतीय टीम अपने घर में इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी से खेला गया था, जिसमें चौथे दिन ही भारतीय टीम को 28 रनों से हार मिली. अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में खेला जाएगा.

मगर इससे पहले ही भारतीय टीम को एक तगड़ा झटका लगा है. रवींद्र जडेजा और केएल राहुल चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. यह जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार (29 जनवरी) को ही दी थी.

Advertisement

केएल राहुल की किस्मत खराब है

इसके बाद से ही आकाश चोपड़ा समेत कई पूर्व क्रिकेटर्स ने एक बार फिर खिलाड़ियों की चोट को लेकर चिंता जताई है. साथ ही अपनी बात भी रखी है. इसी कड़ी में आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा है कि केएल राहुल की किस्मत खराब है. 

आकाश ने कहा कि राहुल की कुंडली में कहीं राहु बैठा हुआ है. इसी वजह से जब भी उनके साथ सबकुछ ठीक चलने लगता है, तभी कुछ गड़बड़ हो जाती है. इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. इस बार भी ऐसा ही देखने को मिला है.

कुछ ना कुछ इनके साथ उल्टा-पुल्टा है

पूर्व क्रिकेटर आकाश ने कहा, 'केएल राहुल के करियर की भी यह बड़ी समस्या रही है कि चोट या फिर बीमारियां कई बार सामने आई हैं. ये बहुत ज्यादा ही बार सामने आई हैं. जब लगता है कि सबकुछ ठीक चल रहा है, तब चोट आई. फिर लगता है कि सबकुछ ठीक चल रहा है तब डेंगू, लगता है कि सबकुछ ठीक चल रहा है कोविड.'

Advertisement

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, 'कुछ ना कुछ इनके साथ उल्टा-पुल्टा रहता है. इनके कहीं कुंडली में राहु बैठा है मुझे लगता है. कहीं तो है, जैसे ही कहानी अच्छी तरफ चलने लगती है, तभी भाई को कुछ तो हो जाता है. फिर से हो गया.'

दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement