Advertisement

IPL Mega Auction: 6 अनकैप्ड प्लेयर जिन पर बरस सकता है पैसा, पूर्व क्रिकेटर ने बताए नाम

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के लिए मेगा ऑक्शन जल्द ही होने वाला है. दो नई टीमें जुड़ने से अगला सीजन भी काफी रोमांचक होने वाला है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने ऐसे 6 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों के नाम बताए हैं, जिन पर फ्रेंचाइजी जमकर पैसा लुटा सकती हैं...

Ravi Bishnoi and Avesh khan (Twitter) Ravi Bishnoi and Avesh khan (Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST
  • आईपीएल 2022 की मेगा ऑक्शन जल्द होगी
  • नए सीजन से दो नई टीमें आईपीएल से जुड़ेंगी

IPL Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के लिए मेगा ऑक्शन जल्द ही होने वाला है. दो नई टीमें जुड़ने से अगला सीजन भी काफी रोमांचक होने वाला है. इस बार सभी टीमें पूरी तरह से नई बनेंगी. ऐसे में वे युवा और अनकैप्ड प्लेयर्स, जो अब तक स्टार रहे हैं, उनकी इस बार काफी ज्यादा डिमांड रहेगी. सभी फ्रेंचाइजी इन पर जमकर पैसा लुटा सकती हैं.

Advertisement

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने ऐसे 6 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों के नाम बताए हैं, जिन पर फ्रेंचाइजी जमकर पैसा लुटा सकती हैं. आकाश के मुताबिक, यह 6 अनकैप्ड प्लेयर शाहरुख खान, रवि बिश्नोई, आवेश खान, राहुल त्रिपाठी, शिवम मावी और कार्तिक त्यागी हैं.

शाहरुख खान

शाहरुख खान ने पिछला सीजन पंजाब किंग्स के लिए खेला था. इस स्पिन ऑलराउंडर प्लेयर में लंबे छक्के लगाने की काबिलियत है. उन्होंने आईपीएल में अब तक 11 मैच खेले, जिसमें 21.85 की औसत से 153 रन बनाए. इस दौरान उनका 47 रन बेस्ट स्कोर रहा.

रवि बिश्नोई

इस स्पिन गेंदबाज ने अपनी बॉलिंग से टूर्नामेंट में सभी को मुरीद किया है. इन्होंने भी पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया. इस बार उन्होंने खुद ने ही रिटेन होने से मना किया है. इस लेग स्पिनर ने अब तक आईपीएल में 23 मैच खेले, जिसमें 24.91 की औसत से 24 विकेट ही झटके हैं. उनका 24 रन देकर 3 विकेट लेना बेस्ट परफॉर्मेंस रहा.

Advertisement

 

आवेश खान

इस तेज गेंदबाज ने पिछला सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला. पिछले सीजन यानी 2021 में आवेश सबसे ज्यादा 24 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज रहे थे. दिल्ली ने उन्हें रिटेन नहीं किया, लेकिन अब इस पेसर पर मेगा ऑक्शन में सभी टीमों की नजरें होंगी. उन पर जमकर पैसा लुटा सकती हैं. आवेश ने अब तक आईपीएल में 25 मैच खेले, जिनमें 29 विकेट झटके हैं.

राहुल त्रिपाठी

आकाश चोपड़ा ने कहा कि यह शानदार बल्लेबाज है. यह ओपनिंग भी कर सकता और मिडिल ऑर्डर में भी आ सकता है. हो सकता है वे शाहरुख खान से भी ज्यादा महंगे साबित हों. राहुल ने पिछला सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेला. उन्होंने अब तक आईपीएल में 62 मैच खेले, जिनमें 26.13 की औसत से 1385 रन बनाए.

शिवम मावी

फॉस्ट बॉलिंग ऑलराउंडर शिवम मावी इस बार जमकर पैसा लूट सकते हैं. उनमें नई गेंद से बॉलिंग कराने और शानदार बल्लेबाजी करने की काबिलियत है. उन्होंने अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ही खेला है. शिवम ने आईपीएल में अब तक 26 मैच खेले, जिसमें 25 विकेट लिए.

कार्तिक त्यागी

आकाश ने कहा कि यह तेज गेंदबाज चोट की वजह से ज्यादा अनलकी रहा है. इन्हें ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन यह यॉर्कर और बाउंसर डालने की काबिलियत रखते हैं. उन्हें अब तक टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला. कार्तिक ने आईपीएल में 14 मैच खेले, जिनमें 13 विकेट झटके.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement