Advertisement

India Vs South Africa: 'अफ्रीका में सीरीज जीतते हुए नहीं दिख रही टीम इंडिया', पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बयान

भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर सबसे पहले तीन टेस्ट की सीरीज खेलेगी. इसके बाद इतने ही मैच की वनडे सीरीज भी होगी. पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा...

Team India (Twitter) Team India (Twitter)
aajtak.in
  • सेंचुरियन,
  • 25 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST
  • टीम इंडिया-साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज
  • पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में होगा

भारतीय टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है. यहां दोनों टीम के बीच सबसे पहले तीन टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद इतने ही मैच की वनडे सीरीज भी होगी. पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा.

विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने सीरीज को लेकर पूरी तैयारी कर ली है, लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि हर बार की तरह इस बार भी टीम इंडिया टेस्ट सीरीज नहीं जीतेगी.

Advertisement

आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि मुझे नहीं लगता कि इस बार भारतीय टीम जीत दर्ज कर पाएगी. मेरा मतलब है कि उसके लिए यह बहुत मुश्किल होगा. मैं कहना चाहता हूं कि यदि तेज गेंदबाज एनरिक नोर्किया खेलते हैं, तो यह सीरीज साउथ अफ्रीका 2-1 से जीत लेगी. यदि नोर्किया नहीं खेलते हैं, तो फिर सीरीज 1-1 से ड्रॉ हो सकती है. पहले टेस्ट में बारिश की आशंका है. ऐसे में सीरीज के ड्रॉ होने के भी ज्यादा चांस हैं.

टीम इंडिया की जीत के चांस सिर्फ 49%

आकाश ने कहा कि यह सीरीज देखना बहुत ही दिलचस्प होगा. इसमें 51%  चांस साउथ अफ्रीका के ही जीतने के लग रहे हैं. टीम इंडिया के चांस सिर्फ 49% ही हैं. मुझे लगता है कि इस हिसाब से सीरीज ड्रॉ भी हो सकती है. इसके बावजूद यदि कोई टीम जीतती है, तो मेरे हिसाब से वह साउथ अफ्रीका ही होगी. क्योंकि इस समय साउथ अफ्रीकी पूरी टीम एक हो चुकी है. टी20 वर्ल्ड कप में भी उसने शानदार प्रदर्शन दिखाया था.

Advertisement

साउथ अफ्रीका को अब तक उसके घर में नहीं हराया

दरअसल, भारतीय टीम ने अब तक साउथ अफ्रीका में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. टीम इंडिया ने अब तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी के घर में 7 द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेली हैं, जिनमें से एक में भी सफलता हासिल नहीं की. छह बार मेजबान टीम ने ही बाजी मारी है, जबकि एक बार 2010 में सीरीज ड्रॉ रही थी. पिछली बार 2018 में साउथ अफ्रीका ने मेहमान भारतीय टीम को 2-1 से हराया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement