Advertisement

Aakash Chopra Asia Cup: ‘WC हारे तो कोहली निशाने पर थे, अब...’, एशिया कप की हार पर भड़के आकाश चोपड़ा

टीम इंडिया ने एशिया कप के फाइनल में जगह नहीं बनाई है और सुपर-4 स्टेज से ही बाहर हो गई. भारतीय टीम की रणनीति की लगातार आलोचना हो रही है, इस बीच आकाश चोपड़ा का कहना है कि जब वर्ल्डकप हारे थे तब विराट कोहली को निशाने पर लिया गया था, लेकिन अब के नतीजे बताते हैं कि कप्तान नहीं टीम सेलेक्शन में गलती है.

Rohit Sharma-Virat Kohli (File) Rohit Sharma-Virat Kohli (File)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

एशिया कप में टीम इंडिया फाइनल तक क्वालिफाइ नहीं कर पाई और सुपर-4 स्टेज से ही बाहर हो गई. पिछले साल भी यूएई में जब टी-20 वर्ल्डकप हुआ था, तब भारतीय टीम लीग मैचों से ही बाहर हो गई थी. ऐसे में टीम के परफॉर्मेंस पर सवाल खड़े हुए थे. अब पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का कहना है कि टी-20 वर्ल्डकप से जब भारतीय टीम बाहर हुई, तब पूरी तरह से विराट कोहली पर जिम्मेदारी डाल दी गई थी.

आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि जब हमने पिछले साल वर्ल्डकप गंवाया, तब हर किसी ने विराट कोहली पर निशाना साधा और कप्तान बदलने की मांग कर दी. अब रोहित शर्मा की अगुवाई में भी टीम इंडिया यहां पर सफल नहीं हुई है, ऐसे में ये साफ है कि कप्तान नहीं बल्कि टीम सेलेक्शन से दिक्कत है.

आकाश ने कहा कि पहले आपने अचानक ऐसे प्लेयर्स को चुन लिया, जो दूर-दूर तक रणनीति में नहीं थे और युजवेंद्र चहल को बाहर कर दिया था. अबतक आप ईशान, सूर्या, ऋषभ, दीपक हुड्डा से ओपनिंग करवा रहे हो. और अब आपके पास दिनेश कार्तिक के लिए बतौर फिनिशर टीम में जगह नहीं है.

Advertisement

क्लिक करें: 'तो क्या मैं खुद बैठ जाऊं...', अब विराट कोहली ही करेंगे ओपनिंग? केएल राहुल ने दिया मजेदार जवाब

पूर्व क्रिकेटर बोले कि एशिया कप में जो टीमें फाइनल खेल रही हैं, उन्होंने अपने स्क्वॉड में मुश्किल ही कोई बदलाव किया है. आकाश बोले कि आपको दीपक चाहर, अक्षर पटेल या रवि बिश्नोई में से किसी एक को खिलाना होगा, ताकि विकेट लिए जाएं. अगर दीपक हुड्डा से ओवर नहीं डलवा रहे हैं, तो फिर दिनेश कार्तिक को खिलाया जा सकता है. 

गौरतलब है कि टी-20 वर्ल्डकप 2022 से पहले टीम इंडिया एशिया कप में बड़ी उम्मीदों के साथ गई थी. भारत को उम्मीद थी कि एक मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन वर्ल्डकप की तैयारी के लिए बेहतर होगा. लेकिन एशिया कप उम्मीदों से बिल्कुल उल्टा गया, यहां भारत ने लीग स्टेज पर लगातार दो मैच जीते.

Advertisement

इसके बाद सुपर-4 स्टेज में पहले पाकिस्तान और फिर श्रीलंका ने भारत को हरा दिया. जिसने भारत के फाइनल में पहुंचने का रास्ता बंद कर दिया, हालांकि भारत ने आखिर में अफगानिस्तान को हराकर एशिया कप से विनिंग विदाई ली. अब भारत को टी-20 वर्ल्डकप से पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ खेलनी है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement