Advertisement

एरॉन फिंच ने माना- दबाव के बावजूद कोहली की कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों लाजवाब

ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान एरॉन फिंच का कहना है कि भारत जैसे क्रिकेट के दीवाने देश में लोगों की अपेक्षाओं का बोझ काफी है.

Virat Kohli (AP) Virat Kohli (AP)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 30 जून 2020,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान एरॉन फिंच का कहना है कि भारत जैसे क्रिकेट के दीवाने देश में लोगों की अपेक्षाओं का बोझ काफी है, लेकिन विराट कोहली ने बतौर कप्तान शानदार प्रदर्शन किया है. फिंच ने कहा कि खिलाड़ी खराब दौर से गुजरते हैं, लेकिन कोहली, स्टीव स्मिथ, रिकी पोंटिंग और सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ी अपवाद हैं.

उन्होंने सोनी टेन के पिट स्टॉप शो पर कहा,‘हर खिलाड़ी का एक खराब दौर आता है, लेकिन कोहली, स्मिथ, पोंटिंग और तेंदुलकर ऐसे खिलाड़ी थे जिनका फॉर्म कभी भी लगातार दो सीरीज में खराब नहीं रहा.’ फिंच ने कहा,‘भारत के लिए खेलने का दबाव अलग है और कप्तानी का अलग... और जिस तरह से कोहली लंबे समय से दोनों काम कर रहे हैं, वह लाजवाब है.’

Advertisement

ये भी पढ़ें ... कोहली ने इस मैच को माना कप्तानी करियर में यादगार, कहा- हमेशा खास रहेगा

उन्होंने कहा,‘महेंद्र सिंह धोनी से कप्तानी लेने के बाद अपेक्षाएं काफी थीं और वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे. यह काफी प्रभावशाली है.’ उन्होंने कहा,‘सबसे प्रभावी बात तो तीनों प्रारूपों में उनका लगातार अच्छा खेलना है. वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज होना और फिर टेस्ट और टी20 में उस कामयाबी को दोहराना, काबिले तारीफ है.’

आईसीसी ने गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है और फिंच ने कहा कि खिलाड़ियों को इसकी आदत हो जाएगी. उन्होंने कहा,‘मैंने इंग्लैंड या वेस्टइंडीज टीमों से बात नहीं की है, लेकिन मुझे लगता है कि अगले कुछ महीने में खिलाड़ी इसके आदी हो जाएंगे. गेंद को चमकाने के दूसरे तरीके तलाशे जाएंगे.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement