Advertisement

AB de Villiers: 'भारत में पैदा होता, तो कभी नेशनल टीम में नहीं खेल पाता', डिविलियर्स का बड़ा बयान

एबी डिविलियर्स ने कहा कि मैं पिछले 15 साल से आईपीएल क्रिकेट, भारतीय दर्शकों और इंडियन लोगों के काम करने के तरीके को अनुभव करते हुए आया हूं. यह मेरा सौभाग्य ही रहा है...

AB de villiers (Twitter) AB de villiers (Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:03 AM IST
  • एबी डिविलियर्स का भारतीय क्रिकेट पर बयान
  • टीम इंडिया में खेलने के लिए स्पेशल होना होगा

भारतीय नेशनल क्रिकेट टीम में किसी भी युवा प्लेयर के लिए जगह बनाना कितना मुश्किल होता है, यह बता पाना भी आसान नहीं है. सवा सौ करोड़ की आबादी और दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले देश की नेशनल टीम में खेलना आसान नहीं है. यह बात हम नहीं बल्कि, साउथ अफ्रीका के पूर्व स्टार क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने कही है.

Advertisement

डिविलियर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पोडकास्ट में यह बात कही. यहां तक कि डिविलियर्स ने कहा कि यदि उनका जन्म भारत में हुआ होता, तो शायद वे नेशनल टीम में भी जगह नहीं बना पाते. इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना उनका सपना ही रह जाता. डिविलियर्स ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों का सम्मान ज्यादा होना चाहिए, क्योंकि टीम इंडिया में जगह बनाना आसान नहीं है.

टीम इंडिया में खेलने के लिए स्पेशल होना होगा

डिविलियर्स ने कहा कि मैं पिछले 15 साल से आईपीएल क्रिकेट, भारतीय दर्शकों और इंडियन लोगों के काम करने के तरीके को अनुभव करते हुए आया हूं. यह मेरा सौभाग्य ही रहा है. जाहिर है कि भारत में पैदा होना और बड़ा होना दिलचस्प है. कौन जानता है कि मैं यदि भारत में पैदा होता, तो शायद नेशनल टीम में नहीं खेल पाता. भारतीय टीम में शामिल होना बेहद मुश्किल काम है. इसके लिए आपको स्पेशल प्लेयर होना होगा.

Advertisement

2008 से आईपीएल खेल रहे डिविलियर्स

एबी डिविलियर्स ने अब तक आईपीएल में 184 मैच खेले, जिसमें 39.70 की औसत से 5162 रन बनाए हैं. वे टूर्नामेंट में डेविड वॉर्नर के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे विदेशी प्लेयर भी हैं. डिविलियर्स आईपीएल के पहले यानी 2008 सीजन से लगातार टूर्नामेंट खेल रहे हैं. डिविलियर्स को इस बार आरसीबी टीम ने रिलीज कर दिया है. वह अगले सीजन में नई टीम से खेलते दिख सकते हैं.

सबसे ज्यादा कमाई के मामले में टॉप-5 में एबी डिविलियर्स अकेले विदेशी खिलाड़ी हैं. साउथ अफ्रीका के इस प्लेयर ने टूर्नामेंट से अब तक 102 करोड़, 51 लाख, 65 हजार रुपए की कमाई की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement