Advertisement

Abhishek Sharma, IND vs ZIM 2nd T20I: छक्के से शुरुआत, छक्के से 50 और छक्के से ही बनाया शतक... युवराज सिंह के 'चेले' अभिषेक शर्मा ने की रिकॉर्ड्स की बरसात

जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 में भारत की जीत के हीरो अभिषेक शर्मा रहे. अपना दूसरा मैच खेल रहे अभिषेक ने 47 गेंदों पर 100 रनों की पारी खेली, जिसमें सात चौके और आठ छक्के शामिल रहे. अभ‍िषेक पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के भी काफी करीबी हैं.

Abhishek Sharma (@BCCI) Abhishek Sharma (@BCCI)
aajtak.in
  • हरारे,
  • 08 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में दमदार वापसी की है. 7 जुलाई (रविवार) को हरारे में खेले गए मुकाबले में भारत ने जिम्बाब्वे को 100 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने दो विकेट पर 234 रन बनाए थे. जवाब में मेजबान टीम 18.4 ओवर्स में 134 रनों पर सिमट गई. इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई को इसी वेन्यू पर खेला जाएगा.

Advertisement

जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भारत की जीत के हीरो अभिषेक शर्मा रहे. अपना दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे अभिषेक ने 47 गेंदों पर 100 रनों की पारी खेली, जिसमें सात चौके और आठ छक्के शामिल रहे. अभिषेक ने पारी के 14वें ओवर में वेलिंगटन मसाकाद्जा के खिलाफ लगातार तीन छक्के लगाकर 46 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. हालांकि वह वेलिंगटन मसाकाद्जा की अगली ही गेंद पर आउट हो गए.

बता दें कि अपने डेब्यू मुकाबले में अभिषेक 4 गेंद खेलकर खाता नहीं खोल सके थे. मगर इस मुकाबले में उन्होंने धमाल मचा दिया. बता दें कि अभिषेक ने इस मैच में छक्के से ही खाता खोला. फिर उन्होंने छक्का लगाकर ही अर्धशतक और फिर छक्के के साथ ही शतक पूरा किया. टी20 इतिहास का ये बड़ा कारनामा है. देखा जाए तो अभिषेक ने अपनी आखिरी 23 गेंदों पर सात छक्के और पांच चौकों की मदद से 72 रन बनाए. वहीं अभिषेक ने शुरुआती 24 गेंदों पर महज 28 रन बनाए थे.

Advertisement

अभिषेक ने बनाए ये धांसू रिकॉर्ड्स

अभिषेक शर्मा ऐसे पहले भारतीय क्रिकेट बन गए हैं, जिन्होंने किसी इंटरनेशनल मैच में लगातार तीन छक्के लगाकर अपना शतक पूरा किया. अभिषेक ऐसे पहले भारतीय खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने अपने दूसरे टी20 इंटरनेशल मैच में ही शतक जड़ दिया. इससे पहले दीपक हुड्डा ने तीसरे मैच में शतक जड़ा था, जिनका रिकॉर्ड टूट गया है.

अभिषेक शर्मा ने इस मैच में स्पिनर्स के खिलाफ 65 रन बनाए, जो किसी टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन हैं. उन्होंने युवराज सिंह के 57 रनों को पीछे छोड़ दिया. युवराज ने साल 2012 में अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ बनाए थे. अभिषेक ने इस मैच में स्पिनर्स के खिलाफ 28 गेंदों पर 65 रन बनाए, जिसमें छह छक्के और चार चौके शामिल रहे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 232.14 का रहा.

अभिषेक ऐसे तीसरे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने जिम्बाब्वे की धरती पर टी20 इंटरनेशनल में शतक जड़ा. अभिषेक से पहले एरॉन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) और स्टीवन टेलर (यूएसए) ही ऐसा कर पाए थे. फिंच ने 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में 172 रनों की पारी खेली थी. जबकि स्टीवन टेलर ने 2022 में बुलावायो में जर्सी के खिलाफ नाबाद 101 रन बनाए थे.

टी20 में भारत के लिए सबसे तेज शतक (गेंदों के हिसाब से)
35- रोहित शर्मा vs श्रीलंका, इंदौर 2017
45- सूर्यकुमार यादव vs श्रीलंका, राजकोट 2023
46- केएल राहुल vs वेस्टइंडीज, लॉडरहिल 2016
46- अभिषेक शर्मा vs जिम्बाब्वे, हरारे 2024*

Advertisement

टी20 में भारत के लिए शतक बनाने में सबसे कम पारियां
2- अभिषेक शर्मा*
3- दीपक हुड्डा
4- केएल राहुल

टी20 में शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय
21 वर्ष 279 दिन- यशस्वी जायसवाल vs नेपाल, 2023
23 वर्ष 146 दिन- शुभमन गिल vs न्यूजीलैंड, 2023
23 वर्ष 156 दिन- सुरेश रैना vs साउथ अफ्रीका, 2010
23 वर्ष 307 दिन- अभिषेक शर्मा vs जिम्बाब्वे, 2024*

युवराज के 'चले' और शुभमन गिल के जिगरी यार

अभ‍िषेक क्रिकेटर युवराज सिंह के भी काफी करीबी हैं, वो कई बार युवराज के साथ जिम करते हुए दिखे हैं. युवराज ने उनको गाइड भी किया है. वहीं युवराज खुद भी अभ‍िषेक की कई मर्तबा तारीफ कर चुके हैं. युवराज ने एक इंटरव्यू में यह भी कहा था कि उनको अभ‍िषेक के अंदर अपनी झलक द‍िखती है. वहीं अभ‍िषेक भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल के बचपन के दोस्त हैं, दोनों जून‍ियर लेवल पर एक दूसरे के साथ काफी क्रिकेट खेला है.

टी20I पारी में आखिरी 10 ओवरों में सर्वाधिक रन (विदेशी टीमें)
160- भारत vs जिम्बाब्वे, हरारे, 2024*
159- श्रीलंका vs केन्या, जोहानिसबर्ग, 2007
156- अफगानिस्तान vs आयरलैंड, देहरादून, 2019
154- न्यूजीलैंड vs वेस्टइंडीज, माउंट माउंगानुई, 2020

टी20 में जिम्बाब्वे की सबसे बड़ी हार (रनों के आधार पर)
100 बनाम ऑस्ट्रेलिया, हरारे, 2018
100 बनाम भारत, हरारे, 2024*
85 बनाम पाकिस्तान, हरारे, 2011
82 बनाम श्रीलंका, हम्बनतोता, 2012

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement