
Abu Dhabi T10 League: टी20 वर्ल्ड कप 2021 में वेस्टइंडीज का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. दो बार की चैम्पियन कैरिबियाई टीम को पांच में से चार मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था. इस दौरान 'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल का प्रदर्शन भी काफी लचर रहा और वह महज 45 रन बना सके थे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम के आखिरी मुकाबले के बाद गेल ने सेमी-रिटायरमेंट की भी घोषणा कर दी थी. क्रिस गेल ने उस मुकाबले के बाद कहा था कि वह अपना आखिरी मैच जमैका में खेलना चाहते हैं.
अब क्रिस गेल वर्ल्ड कप की निराशा को पीछे छोड़ते हुए लीग क्रिकेट में व्यस्त हो गए हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को आबु धाबी टी10 लीग के दूसरे मैच में गेल का तूफान देखने को मिला. टीम अबु धाबी के लिए खेलते हुए क्रिस गेल ने बांग्ला टाइगर्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की.
गेल ने महज 23 गेंदों में 49 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 5 गगनचुंबी छक्के और 2 चौके निकले. वहीं आयरिश ओपनर पॉल स्टर्निंग ने भी 23 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में स्टर्लिंग ने 6 चौके और 5 छक्के लगाए. इन दोनों की तूफानी पारियों के दम पर अबु धाबी ने 10 ओवरों में चार विकेट पर 145 रनों का विशाल स्कोर बनाया.
लैंग ने गेंदबाजी में बरपाया कहर
146 रनों के इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए बांगला टाइगर्स की टीम निर्धारित 10 ओवरों में 8 विकेट पर 105 रन बना सकी. इस तरह टीम अबु धाबी को 40 रनों की बड़ी जीत हासिल हुई.
अबु धाबी की ओर से साउथ अफ्रीका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके मर्चेंट डी लैंग का धमाका देखने को मिला. लैंग ने दो ओवरों में 23 रन देकर पांच विकेट चटकाए. लैंग ने आंद्रे फ्लेचर, फाफ डु प्लेसिस, हजरतुल्लाह जजई, बेनी हॉवेल और जेम्स फॉकनर के विकेट चटकाए.