Advertisement

सिडनी में कौन करेगा वॉर्नर के साथ ओपनिंग? गिलक्रिस्ट ने बताया ये नाम

ऑस्ट्रेलिया ने खराब फॉर्म से जूझ रहे सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स को टीम से बाहर कर दिया है. गिलक्रिस्ट ने 'फॉक्स स्पोर्ट्स न्यूज' से कहा, 'वॉर्नर अंतिम एकादश में वापसी के काफी करीब हैं. उन्होंने कहा, 'मैं इसे जिस तरह देखता हूं, वह मेलबर्न में खेलने के भी काफी करीब थे और इसलिए उन्हें यहां लाया गया, जिससे कि वह सीमा के बंद होने के कारण फंस नहीं जाए, लेकिन बेशक उसे मेलबर्न में खेलने का मौका नहीं मिला.'

Adam Gilchrist Adam Gilchrist
aajtak.in
  • मेलबर्न,
  • 30 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST
  • 7 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा तीसरा टेस्ट
  • सिडनी टेस्ट मैच में डेविड वॉर्नर की होगी वापसी
  • गिलक्रिस्ट ने बताया कौन करेगा वॉर्नर के साथ ओपनिंग

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट को भरोसा है कि डेविड वॉर्नर सिडनी टेस्ट में खेलेंगे, लेकिन वह भारत के खिलाफ 7 जनवरी से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट में विल पुकोवस्की का डेब्यू पक्का नहीं लग रहा. ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के बाकी बचे दो टेस्ट के लिए ग्रोइन की चोट से उबर रहे वॉर्नर और सिर में चोट से उबर रहे पुकोवस्की को टीम में जगह दी है. 

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने खराब फॉर्म से जूझ रहे सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स को टीम से बाहर कर दिया है. गिलक्रिस्ट ने 'फॉक्स स्पोर्ट्स न्यूज' से कहा, 'वॉर्नर अंतिम एकादश में वापसी के काफी करीब हैं. उन्होंने कहा, 'मैं इसे जिस तरह देखता हूं, वह मेलबर्न में खेलने के भी काफी करीब थे और इसलिए उन्हें यहां लाया गया, जिससे कि वह सीमा के बंद होने के कारण फंस नहीं जाए, लेकिन बेशक उसे मेलबर्न में खेलने का मौका नहीं मिला.'

देखें: आजतक LIVE TV 

गिलक्रिस्ट ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न में दो दिन ट्रेनिंग करनी है और इसके बाद वॉर्नर सिडनी जाएंगे इसलिए मुझे उम्मीद है कि वह खेलने के लिए तैयार होंगे. सवाल यह है कि दूसरे छोर पर उनके साथ कौन होगा.' गिलक्रिस्ट का मानना है कि पुकोवस्की का सिडनी टेस्ट में खेलना तय नहीं है. उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि अगर आप किसी को टीम में शामिल करते हैं, जैसे पुकोवस्की, तो आप संभवत: उन्हें खिलाने वाले हो. यह इतना सुनिश्चित नहीं है.’ 

Advertisement

इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा, 'वे शायद उसे इसलिए टीम में ला रहे हैं कि वह शीर्ष स्तर का अभ्यास कर सके और टीम के साथ पूरी तरह जुड़ सके और इसके साथ ही वह शीर्ष स्तर की ट्रेनिंग कर पाए.' पुकोवस्की को पहले टेस्ट में पारी का आगाज करने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन 22 साल के इस खिलाड़ी को डे नाइट अभ्यास मैच के दौरान सिर में गेंद लगी और चक्कर जैसी स्थिति के कारण वह पहले दो टेस्ट से बाहर हो गए.

गिलक्रिस्ट ने कहा कि पहले दो टेस्ट में पारी का आगाज करने वाले मैथ्यू वेड ने मजबूत दावा पेश किया है. उन्होंने कहा, 'मैथ्यू वेड ने प्रतिबद्धता और संघर्ष करने का जज्बा दिखाकर शीर्ष क्रम में बरकरार रहने का बेहद मजबूत दावा पेश किया है. वह अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाया, लेकिन मुझे लगता है कि संभवत: वह वेड को शीर्ष क्रम में वॉर्नर के साथ रखेंगे और मध्यक्रम से छेड़छाड़ नहीं करेंगे.'

येे भी पढ़ें -

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement