Advertisement

Ibrahim Zadran, AFG vs ENG: अफगानिस्तानी क्रिकेटर इब्राहिम जादरान ने जड़ा शतक... चैम्पियंस ट्रॉफी में तोड़ दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में अफगानिस्तानी टीम के लिए इब्राह‍िम जादरान ने ऐतिहासिक पारी खेली और ताबड़तोड़ अंदाज में शतक जड़ा. वो चैम्पियंस ट्रॉफी में शतक जड़ने वाले पहले अफगानी प्लेयर बन गए हैं. जादरान ने मैच में 146 गेंदों पर 177 रनों की पारी खेली. इस दौरान 6 छक्के और 12 चौके जमाए.

अफगानिस्तान टीम के स्टार प्लेयर इब्राहिम जादरान. अफगानिस्तान टीम के स्टार प्लेयर इब्राहिम जादरान.
aajtak.in
  • लाहौर,
  • 26 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:36 PM IST

Ibrahim Zadran, AFG vs ENG: पाकिस्तान की मेजबानी में इस समय आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. टूर्नामेंट में अफगानिस्तान टीम के स्टार प्लेयर इब्राहिम जादरान ने धूम मचा रखी है. उन्होंने बुधवार (26 फरवरी) को इंग्लैंड के खिलाफ मैच में एक ऐतिहासिक पारी खेली और वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया है.

दरअसल, चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में बुधवार को अफगान‍िस्तान और इंग्लैंड के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में मुकाबला खेला गया. मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए अफगान‍िस्तानी टीम ने 7 विकेट पर 325 रन बनाए.

Advertisement

अफगान टीम के लिए इब्राह‍िम जादरान ने ऐतिहासिक पारी खेली और ताबड़तोड़ अंदाज में शतक जड़ा. वो चैम्पियंस ट्रॉफी में शतक जड़ने वाले पहले अफगानी प्लेयर बन गए हैं. जादरान ने मैच में 146 गेंदों पर 177 रनों की पारी खेली. इस दौरान 6 छक्के और 12 चौके जमाए.

जादरान ने खेली ऐतिहासिक शतकीय पारी

इस पारी के दम पर जादरान ने 5 दिन के अंदर ही एक ऐतिहासिक वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दरअसल, इंग्लैंड के बेन डकेट ने 22 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 165 रनों की पारी खेली थी. तब डकेट चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास में किसी एक मैच में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए थे.

मगर अब इस रिकॉर्ड को जादरान ने तोड़ दिया है. जादरान चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास में किसी एक मैच में बेस्ट व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इन दोनों से पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाथन एस्टल के नाम था, जिन्होंने 2004 सीजन में द ओवल के मैदान पर USA के खिलाफ 145 रन जड़े थे.

Advertisement

चैम्पियंस ट्रॉफी में किसी प्लेयर का बेस्ट स्कोर

177 रन: इब्राहिम जादरान (अफगानिस्तान) Vs इंग्लैंड, लाहौर 2025
165 रन: बेन डकेट (इंग्लैंड) Vs ऑस्ट्रेलिया, लाहौर 2025
नाबाद 145 रन: नाथन एस्टल (न्यूजीलैंड) Vs यूएसए, द ओवल 2004
145 रन: एंडी फ्लावर (जिम्बाब्वे) Vs भारत, कोलंबो 2002
141 रन: सौरव गांगुली (भारत) Vs साउथ अफ्रीका, नैरोबी 2000
141 रन: सचिन तेंदुलकर (भारत) Vs ऑस्ट्रेलिया, ढाका 1998
141 रन: ग्रीम स्मिथ (साउथ अफ्रीका) Vs इंग्लैंड, सेंचुरियन 2009

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement