Advertisement

भारत के बाद अफगानिस्तान ने भी रद्द की PAK के साथ सीरीज

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से ट्वीट किया गया है कि वह अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तान के साथ सभी फ्रेंडली मैच कैंसिल करता है.

अफगानिस्तान ने भी रद्द किया PAK से मैच अफगानिस्तान ने भी रद्द किया PAK से मैच
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2017,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST

पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज को लेकर भारत सरकार और बीसीसीआई पहले ही मना कर चुके हैं. अब भारत की राह पर चलते हुए अफगानिस्तान ने भी पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने से मना कर दिया है. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से ट्वीट किया गया है कि वह अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तान के साथ सभी फ्रेंडली मैच कैंसिल करता है.

Advertisement

आपको बता दें कि हाल ही के दिनों में अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सेनाओं में लगातार संघर्ष हो रहा है. पाकिस्तानी सेना की ओर से कई अफगानी सैनिकों को मारा गया था. वहीं अफगानिस्तान ने भी बलूचिस्तान के इलाकों में गोलीबारी की थी. शायद यही कारण है कि अफगानिस्तान ने इस प्रकार का फैसला लिया है.

इससे पहले हाल ही में भारत सरकार की ओर से भी यह साफ कर दिया गया था कि भारत पाकिस्तान के साथ कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगा. बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मीटिंग दुबई में हुई थी. जिसमें बीसीसीआई ने भी द्विपक्षीय सीरीज से इंकार कर दिया है. हालांकि आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में 4 जून को आमने-सामने होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement