Advertisement

Rashid Khan: राशिद खान ने दिया क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को जवाब! इस टूर्नामेंट से हटने का लिया फैसला

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा था कि अफगानिस्तान में तालिबान शासन के तहत महिलाओं और लड़कियों की मानवाधिकार अध‍िकारों का उल्लंघन हो रहा है. इस वजह से उनकी टीम अफगानिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगी.

Afghanistan captain Rashid Khan Afghanistan captain Rashid Khan
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

अफगानिस्तान की टी20 टीम के कप्तान राशिद खान ने बिग बैश लीग के आगामी सीजन से हटने का फैसला किया है. यह लगातार दूसरा साल है, जब राशिद इस टूर्नामेंट में भाग नहीं लेंगे. टूर्नामेंट के लिए प्लेयर ड्रॉफ्ट में राशिद का नाम नहीं है. बिगबैश के नए सीजन के लिए ड्राफ्ट 1 सितंबर को होना है.

...तो इस वजह से बाहर हुए राशिद!

Advertisement

राशिद खान ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के अड़ियल रुख के चलते शायद ये फैसला लिया है.आईसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत ऑस्ट्रेल‍िया और अफगानिस्तान के बीच इस महीने तीन मैचों की टी20 सीरीज प्रस्ताव‍ित थी. इस सीरीज की मेजबानी अफगानिस्तान को करनी थी, लेकिन ऑस्ट्रेल‍िया ने अपने पैर पीछे की ओर खींच ल‍िए थे. 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा था कि अफगानिस्तान में तालिबान शासन के तहत महिलाओं और लड़कियों की मानवाधिकार अध‍िकारों का उल्लंघन हो रहा है. इस वजह से उनकी टीम अफगानिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगी. सीए के मुख्य कार्यकारी निक हॉकले ने कहा था कि इस मामले पर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के साथ नियमित बातचीत होती रही है और उम्मीद है कि दोनों टीमें भविष्य में कभी न कभी एक-दूसरे के साथ खेलना शुरू करेंगी.

उस्मान ख्वाजा ने की थी CA की आलोचना

Advertisement

हॉकले ने कहा था, 'हम अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ घनिष्ठ संबंध और नियमित संवाद बनाए रखते हैं. हम चाहते हैं कि क्रिकेट पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए दुनिया भर में फले-फूले. हम प्रगति की उम्मीद करते हैं और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ चर्चा और संपर्क बनाए रखना जारी रखते हैं, जिसका लक्ष्य भविष्य में किसी समय अफगानिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट को फिर से शुरू करना है.'

ऑस्ट्रेलियाई टीम तालिबान शासन में लड़कियों और महिलाओं के मानवाधिकार उल्लंघन का हवाला देकर अफगानिस्तान संग तीन मौके पर द्विपक्षीय सीरीज खेलने से मना कर चुकी है. लेकिन ICC आयोजनों में उसका सामना करती रही है. राशिद खान पहले ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड के फैसले की आलोचना कर चुके हैं. टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया पर अफगानिस्तान की प्रसिद्ध जीत के बाद उस्मान ख्वाजा ने भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के रुख पर सवाल उठाया था.

राशिद खान ने हाल ही इंग्लैंड में आयोजित द हंड्रेड टूर्नामेंट में में ट्रेंट रॉकेट्स का प्रतिनिधित्व किया था. राशिद एक बेहतरीन स्पिनर हैं और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में कई टीमों के लिए खेल चुके हैं. राशिद खान ने बिगबैश में एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए अब तक 69 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर 98 विकेट दर्ज हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement