Advertisement

AFG vs AUS, CT 2025: बारिश ने बिगाड़ा खेल... चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान अब भी रेस में!

LIVE Score, Afghanistan vs Australia: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. अफगानिस्तान संग उसका मुकाबला बारिश के चलते धुल गया. अफगानी टीम अब भी रेस में बनी हुई है, लेकिन उसका सेमीफाइनल में पहुंचना असंभव सा है.

Travis Head and Steven Smith (Photo- Getty Images) Travis Head and Steven Smith (Photo- Getty Images)
aajtak.in
  • लाहौर,
  • 28 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:18 PM IST

Champions Trophy Score, AFG vs AUS: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के मैच नंबर-10 में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टक्कर हुई. हालांकि यह मुकाबला बारिश के चलते पूरा नहीं हो पाया. 28 फरवरी (शुक्रवार) को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 274 रनों का टारगेट दिया था. टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 12.5 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाए थे. उसके बाद बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण खेल नहीं हो पाया. मैच धुलने के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम चार अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गई.

Advertisement

अफगानिस्तान का सेमी में पहुंचना काफी मुश्किल

उधर अफगानिस्तान की टीम के अब तीन अंक हैं. अफगानी टीम अब तभी सेमीफाइनल में पहुंचेगी, जब इंग्लैंड शनिवार (1 मार्च) को साउथ अफ्रीका को बड़े अंतर से हराए. तब अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के 3-3 अंक होंगे और नेट-रनरेट के आधार पर सेमीफाइनलिस्ट का फैसला होगा. बता दें कि साउथ अफ्रीका का नेट-रनरेट (+2.140) इस टूर्नामेंट में सभी टीमों में सर्वश्रेष्ठ है. ऐसे में अफगानी टीम लगभग बाहर ही है, जिसका नेट-रनरेट -0.990 है.

चैम्पियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप-बी में रखा गया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम इस ग्रुप में 4 अंकों के साथ पहले नंबर पर है और वो सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. ऑस्ट्रेलिया ने एक मैच जीता, जबकि उसके दो मुकाबले बेनतीजा रहे. साउथ अफ्रीका के दो मैचों में 3 अंक हैं और वो दूसरे नंबर पर है. साउथ अफ्रीका ने एक मैच में जीत हासिल की, जबकि ऑस्ट्रेलिया संग उसका मुकाबला बेनतीजा रहा. तीसरे नंबर पर मौजूद अफगानिस्तान की टीम के 3 मैचों में 3 अंक हैं और उसका नेट-रनरेट (-0.990) है. चौथे नंबर पर अंग्रेजी टीम है, जिसका खाता नहीं खुला है और वो सेमीफाइनल की रेस से आउट हो चुकी है. ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड की टीमें पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं.

Advertisement
ग्रुप-बी की अंकतालिक

हेड ने जड़ी धांसू फिफ्टी... फिर आई बारिश
टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत शानदार रही. मैथ्यू शॉर्ट और ट्रेविस हेड ने मिलकर 4.3 ओवरों में 44 रनों की पार्टनरशिप की. अजमतुल्लाह उमरजई ने मैथ्यू शॉर्ट को आउट करके इस पार्टनरशिप को तड़ा. शॉर्ट ने तीन चौके और एक सिक्स की मदद से 15 गेंदों पर 20 रन बनाए. इसके बाद स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने बेहतरीन पार्टनरशिप की. इस दौरान हेड ने सिर्फ 34 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. हेड और स्मिथ के बीच 65 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसके बाद बारिश के चलते खेल आगे नहीं हो पाया. हेड ने 9 चौके और एक सिक्स की मदद से 40 गेंदों पर नाबाद 59 रन बनाए. वहीं स्मिथ ने 2 चौके की मदद से 22 गेंदों पर नाबाद 19 रन बनाए.

अफगानी पारी: उमरजई और अटल ने जड़े अर्धशतक
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान ने 50 ओवरों में 273 रन बनाए. अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही और उसे पहले ही ओवर में शुरुआती झटका लग गया. रहमानुल्लाह गुरबाज खाता खोले बगैर स्पेंसर जॉनसन की बॉल पर बोल्ड हो गए. इसके बाद सेदिकुल्लाह अटल और इब्राहिम जादरान ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 67 रन जोड़े. जादरान (22) को एडम जाम्पा ने मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच आउट कराया. वहीं अनुभवी बल्लेबाज रहमत शाह (12) ग्लेन मैक्सवेल की बॉल पर विकेटकीपर जोश इंगलिस को कैच थमा बैठे. रहमत के आउट होने के समय अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 91 रन था. 

Advertisement

रहमत शाह के आउट होने के कुछ देर बाद सेदिकुल्लाह अटल ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. अटल पूरी तरह लय में दिख रहे थे और उन्होंने कुछ हवाई शॉट्स भी खेले. अटल ने कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 68 रनों की पार्टनरशिप की. स्पेंसर जॉनसन ने अटल को स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट कराकर इस पार्टनरशिप का अंत किया. सेदिकुल्लाह अटल ने 95 गेंदों का सामना करते हुए 85 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और तीन छक्के शामिल रहे.

फिर कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (20) के रूप अफगानिस्तान का पांचवां विकेट गिरा, जिन्हें एडम जाम्पा ने मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच आउट कराया. अफगानी टीम के विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा. मोहम्मद नबी (1) दुर्भाग्यपूर्ण रूप से रनआउट हुए. वहीं नाथन एलिस ने गुलबदीन नायब को सिर्फ 4 रनों के निजी स्कोर पर चलता कर दिया. इसके बाद अजमतुल्लाह उमरजई और राशिद खान ने मिलकर आठवें विकेट के लिए 36 रनों की पार्टनरशिप की. राशिद 19 रन बनाकर बेन ड्वारशुइस की बॉल पर ग्लेन मैक्सवेल के हाथों लपके गए. यहां से अजमतुल्लाह उमरजई ने मोर्चा संभाल लिया और ताबड़तोड़ बैटिंग करके अफगानी टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया.

अजमतुल्लाह उमरजई ने पांच छक्के और एक चौके की मदद से 63 बॉल पर 67 रन बनाए. उमरजई पारी के आखिरी ओवर में आउट हुए. तेज गेंदबाज बेन ड्वारशुइस के उस ओवर में अफगानिस्तान ने नूर अहमद का भी विकेट गंवाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए ड्वारशुइस ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. वहीं स्पेंसर जॉनसन और एडम जाम्पा को दो-दो सफलताएं मिलीं. नाथन एलिस और ग्लेन मैक्सवेल ने भी एक-एक विकेट झटका.

Advertisement

अफगानिस्तान की प्लेइंग-11: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: मैथ्यू शॉर्ट, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, स्पेंसर जॉनसन.

अफगानिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच H2H

अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से चार मुकाबलों में कंगारू टीम को जीत मिली. जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा. ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच पहला वनडे मुकाबला अगस्त 2012 में शारजाह में आयोजित हुआ था. उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 66 रनों से जीत मिली थी. फिर क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 में पर्थ के वाका मैदान पर ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान की भिड़ंत हुई थी. उस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 275 रनों से जीता था.

2019 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में भी ऑस्ट्रेलिया संग अफगानिस्तान की टक्कर हुई. ब्रिस्टल में खेले गए उस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से अपने नाम किया था. ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच फिर क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में मुकाबला खेला गया था. वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित उस मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने दोहरा शतक (201*) जड़कर ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से रोमांचक जीत दिलाई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement