Advertisement

AFG vs SA Highlights: रिकेल्टन के शतक के बाद गेंदबाजों का जलवा... साउथ अफ्रीका की बड़ी जीत, अफगानिस्तान पस्त

चैम्पियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीकी टीम ने जीत के साथ शुरुआत की है. कराची में खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 107 रनों से हराया. मुकाबले में टेम्बा बावुमा साउथ अफ्रीकी टीम की कप्तानी कर रहे थे.

South African Players (Photo- Getty Images) South African Players (Photo- Getty Images)
aajtak.in
  • कराची,
  • 21 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:08 PM IST

Champions Trophy LIVE Score, AFG vs SA: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के मैच नंबर-3 में साउथ अफ्रीका का सामना अफगानिस्तान से हुआ. 21 फरवरी (शुक्रवार) को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 107 रनों से जीत हासिल की. मुकाबले में अफगानिस्तान को जीत के लिए 316 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम 43.3 ओवरों में 208 रनों पर सिमट गई. टूर्नामेंट के चौथे मुकाबले में 22 फरवरी (शनिवार) को इंग्लैंड का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. ग्रुप-बी का यह मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा.

Advertisement

रहमत शाह ने अकेले किया संघर्ष

अफगानिस्तान की ओर से रहमत शाह ने शानदार पारी खेली, लेकिन वो पर्याप्त नहीं था. रहमत ने 92 गेंदों पर 90 रन बनाए, जिसमें 9 चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा. रहमत आखिरी विकेट के तौर पर आउट हुए. रहमत के अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर तक टिक नहीं सका. हालांकि अजमतुल्लाह उमरजई (18), राशिद खान (18), इब्राहिम जादरान (17), सेदिकुल्लाह अटल (16), गुलबदीन नायब (13) और रहमानुल्लाह गुरबाज (10) दोहरे अंकों तक पहुंचने में जरूर सफल रहे.

साउथ अफ्रीका के लिए तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए. वहीं लुंगी एनगिडी और वियान मुल्डर को दो-दो सफलताएं हासिल हुईं. मार्को जानसेन और केशव महाराज को एक-एक विकेट मिला. अफगानिस्तान के 8 बल्लेबाज तेज गेंदबाजों का शिकार बने.

रिकेल्टन का शानदार शतक
मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट पर 315 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज रयान रिकेल्टन ने 106 गेंदों पर 103 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान रिकेल्टन ने 7 चौके के अलावा एक सिक्स लगाया. कप्तान टेम्बा बावुमा (58), एडेन मार्करम (52*) और रस्सी वैन डर डुसेन (52) ने भी अर्धशतकीय पारियां खेलीं.

Advertisement

रियान रिकेल्टन और टेम्बा बावुमा के बीच दूसरे विकेट के लिए 129 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसने अफ्रीकी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. अफगानिस्तान की ओर से स्पिनर मोहम्मद नबी ने दो विकेट लिए. वहीं अजमतुल्लाह उमरजई, फजलहक फारूकी और नूर अहमद को एक-एक विकेट हासिल हुआ.

अफगानिस्तान की प्लेइंग-11: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, फजलहक फारूकी, राशिद खान, नूर अहमद.

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11: टेम्बा बावुमा (कप्तान), रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), टोनी डी जोरजी, रस्सी वैन डर डुसेन, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी.

साउथ अफ्रीका ने कराची के नेशनल स्टेडियम अब तक 5 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे तीन में हार मिली है. जबकि 2 मुकाबलों में अफ्रीकी टीम को विजय हासिल हुई. वहीं इस मुकाबले से पहले तक अफगानिस्तान ने पाकिस्तानी धरती पर केवल दो ही वनडे इंटरनेशनल खेले थे. ये दोनों वनडे 2023 एशिया कप के दौरान लाहौर में खेले गए थे, जहां उसे बांग्लादेश और श्रीलंका ने हराया था.

ग्रुप-बी मे है साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान

बता दें कि आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में साउथ अफ्रीका को ग्रुप-बी में रखा गया है, जिसमें अफगानिस्तान के अलावा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया भी है. साउथ अफ्रीका को अफगानिस्तान के बाद अपना दूसरा मुकाबला 25 फरवरी को रावलपिंडी में ऑस्ट्रेलिया से खेलना है. वहीं साउथ अफ्रीकी टीम अपना आखिरी ग्रुप मैच 1 मार्च को इंग्लैंड से कराची में खेलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement