
मंगलवार को अनिल कुंबले ने टीम इंडिया के कोच के पद से इस्तीफा दे दिया. अनिल कुंबले के इस्तीफे से क्रिकेट फैंस काफी दुखी और निराश हैं वहीं क्रिकेट जानकारों ने भी इसे टीम इंडिया के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. इन सबके बीच निशानेबाज अभिनव बिंद्रा का ट्वीट काफी चर्चा में है.
अभिनव बिंद्रा ने ट्विटर पर अपने कोच के बारे में खुलासा किया कि आखिर कैसे वह 20 साल तक उस कोच से जुड़े रहे जिससे वह नफरत करते थे. 'मेरे सबसे बड़े शिक्षक कोच रीस्टरर थे. मैं उनसे नफरत करता था, लेकिन 20 साल तक उनके साथ रहा. वह हमेशा मुझे वह बातें बोलते थे, जो मैं सुनना नहीं चाहता था. बिंद्रा ने इस अपने ट्वीट पर 'जस्टसेयिंग' हैशटैग के साथ ट्वीट किया है.
कप्तान विराट कोहली से मतभेद के कारण अनिल कुंबले के इस्तीफा देने के बाद बिंद्रा ने ट्वीट किया है. अभिनव बिंद्रा ने अपने इस ट्वीट में किसी का नाम तो नहीं लिखा लेकिन इस ट्वीट को पढ़कर इतना समझ आता है कि उनका निशाना सीधे तौर पर कप्तान विराट कोहली की ही तरफ है.
वहीं बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने अभिनव बिंद्रा को रिप्लाई करते हुए लिखा कि कभी-कभी ये ट्रेनिंग का अहम हिस्सा होता है.मुझे याद है कि मेरे सर भी यही करते थे.वो अब भी यही करते हैं.
गौरतलब है कि अनिल कुंबले को जून, 2016 में ही कोच पद की जिम्मेदारी दी गई थी. पिछले दिन ही उनका अनुबंध समाप्त हुआ था, लेकिन बोर्ड ने उन्हें वेस्टइंडीज दौरे तक बने रहने को कहा था. हालांकि कुंबले ने विंडीज नहीं जाने का फैसला करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया. अनिल कुंबले ने ट्वीट करके इसका कारण बताया है. उन्होंने लिखा है कि बीसीसीआई ने उनको बताया कि टीम के कप्तान को उनकी कार्यशैली को लेकर परेशानी है. बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज श्रृंखला के लिए अपने बाकी कोचिंग स्टाफ को बरकरार रखा है, एमवी श्रीधर टीम के प्रबंधन की कर रहें हैं. भारत वेस्टइंडीज में पांच वनडे और एक ट्वेंटी20 मैच खेलेगा.