
IND vs NZ Test: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई टेस्ट में स्पिनर एजाज पटेल ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने भारतीय जमीन पर जो उपलब्धि हासिल की है, वह अब तक न्यूजीलैंड का कोई स्पिनर हासिल नहीं कर सका है. दरअसल, एजाज ने मुंबई टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम के शुरुआती 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है.
इसी के साथ एजाज पटेल भारतीय जमीन पर किसी भी टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के पहले स्पिनर बन गए हैं. उन्होंने जीतन पटेल का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने इससे पहले भारतीय जमीन पर टेस्ट की पहली पारी में 4 विकेट झटके थे. जीतन ने यह उपलब्धि 2012 के हैदराबाद टेस्ट में हासिल की थी.
एशिया में तीसरी बार उपलब्धि हासिल की
एजाज पटेल ने एशियाई जमीन पर तीसरी बार किसी टेस्ट की एक पारी में 5 विकेट लिए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि सिर्फ 7वें टेस्ट (एशिया) में हासिल की. इसी के साथ उन्होंने साथी खिलाड़ी टिम साउदी की बराबरी कर ली है. साउदी ने 13 टेस्ट में तीन बार एक पारी में 5 विकेट लिए. इस मामले में पूर्व कीवी क्रिकेटर डेनियल विटोरी टॉप पर हैं, जिन्होंने एशिया में 21 टेस्ट खेलकर 8 बार पारी में 5 विकेट झटके. वहीं, दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के गेंदबाज सर रिचर्ड हेडली हैं, जिन्होंने 5 बार यह उपलब्धि हासिल की.
एशिया में सबसे ज्यादा 5 विकेट (पारी में) लेने वाले न्यूजीलैंड के गेंदबाज
8 - डेनियल विटोरी (21 टेस्ट)
5 - सर रिचर्ड हेडली (13)
3 - टिम साउदी (13)
3 - एजाज पटेल (7)*
मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया के टॉप-6 बल्लेबाज एजाज ने शिकार किए
मुंबई टेस्ट में एजाज पटेल पूरी तरह से टीम इंडिया पर हावी रहे. उन्होंने टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम के टॉप-6 बल्लेबाजों को शिकार बनाया. इस दौरान उन्होंने कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा को खाता तक नहीं खोलने दिया. जबकि शुभमन को 44 और श्रेयस अय्यर को 18 रन पर पवेलियन भेजा. मैच के दूसरे दिन अपना पहला ओवर लेकर आए एजाज ने लगातार 2 बॉल पर ऋद्धिमान साहा (27) और रविचंद्रन अश्विन (0) को शिकार बनाया.