Advertisement

VIDEO: रहाणे ने बताया टीम इंडिया ऐसे जीतेगी चैंपियंस ट्रॉफी

भारत के सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को यकीन है कि यदि भारतीय टीम अपनी पूरी क्षमता से खेलेगी तो वे 2013 में जीती गई चैंपियन ट्रॉफी का बचाव करने में सफल रहेंगे.

अजिंक्य रहाणे अजिंक्य रहाणे
केशवानंद धर दुबे
  • ,
  • 28 मई 2017,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

भारत के सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को यकीन है कि यदि भारतीय टीम अपनी पूरी क्षमता से खेलेगी तो वे 2013 में जीती गई चैंपियन ट्रॉफी का बचाव करने में सफल रहेंगे. रहाणे ने बीसीसीआई टीवी से कहा,‘‘चैम्पियन ट्रॉफी काफी चुनौतीपूर्ण होगी. हर टीम के पास अच्छा संयोजन है लेकिन अगर हम अपनी क्षमता के अनुरूप खेल सके तो मुझे अच्छे प्रदर्शन का यकीन है.’’ उन्होंने कहा कि अच्छे अभ्यास सत्र के बाद टीम आत्मविश्वास से ओतप्रोत है. उन्होंने कहा,‘‘ड्रेसिंग रूम में मूड बहुत अच्छा है. हमने पहले दिन अच्छा अभ्यास किया. खिलाड़ियों के बीच जबर्दस्त आपसी तालमेल है.’’ रहाणे ने कहा कि लार्डस पर अभ्यास खास है क्योंकि उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ टेस्ट शतक क्रिकेट के मक्का पर ही लगाया था.

Advertisement

ड्रेसिंग रूम का माहौल है अच्छा
‘क्रिकेट का मक्का’ कहे जाने वाले लॉर्डस मैदान पर अभ्यास के बाद ड्रेसिंग रूम के मूड के बारे में रहाणे ने कहा, ‘ड्रेसिंग रूम का माहौल वाकई में बहुत अच्छा है. हमारा पहला अभ्यास सत्र बेहतरीन रहा. खिलाड़ी इस दौरे का लुत्फ उठा रहे हैं. यह महत्वपूर्ण है कि हम साथ-साथ मिलकर लुत्फ उठाएं और एक-दूसरे की सफलता का जश्न मनाएं. बहुत से खिलाड़ियों के लिए इस मैदान का अहसास अलग है क्योंकि उनके लिए यह यहां पहला मौका है.’

लॉर्ड्स में आती है पॉजिटिव एनर्जी
रहाणे के लिए लॉर्डस पर अभ्यास करना खास है. उनका टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ शतक ‘क्रिकेट के मक्का’ में बना था. उन्होंने कहा, ‘लॉर्डस से लौटने पर यह हमेशा सुखद अहसास होता है. हमारी यहां कुछ अच्छी यादें हैं. शतक जड़ना, टेस्ट मैच जीतना और राहुल भाई (द्रविड़) और दिलीप वेंगसरकर जैसे दिग्गजों के साथ ऑनर्स बोर्ड पर अपना नाम देखना. हर समय, जब भी मैं लॉर्डस के लांग रूप में दिग्गजों के फोटो को देखते हुए प्रवेश करता हूं तो मेरे अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement