Advertisement

रहाणे ने जड़ा टेस्ट करियर का आठवां शतक, 188 रनों की बेहतरीन पारी खेली

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में क्रिकेट फैंस शतक देखने के लिए तरस गए थे. इंदौर के होलकर मैदान पर खेल जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में पहले कप्तान कोहली ने शतक ठोका फिर अजिंक्य रहाणे ने अपने करियर का आठवां शतक जड़कर भारतीय खेल प्रेमियों को खुश होने का एक ओर मौका दिया.

अजिंक्य रहाणे अजिंक्य रहाणे
अमित रायकवार
  • इंदौर,
  • 09 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में क्रिकेट फैंस शतक देखने के लिए तरस गए थे. इंदौर के होलकर मैदान पर खेल जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में पहले कप्तान कोहली ने शतक ठोका फिर अजिंक्य रहाणे ने अपने करियर का आठवां शतक जड़कर भारतीय खेल प्रेमियों को खुश होने का एक ओर मौका दिया. रहाणे ने बेहतरीन 188 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी में 18 चौके और चार छक्के लगाए

Advertisement

शतकवीर रहाणे
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में रहाणे ने शतक पूरा करने के लिए 210 गेंदों का सामना किया उन्होंने अपनी इस बेहतरीन पारी में उन्होंने 11 चौके लगाए. रहाणे ने पिछला शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ जुलाई, 2016 में किंग्सटन में लगाया था. उन्होंने उस मैच में शतक 108 रनों की शानदार पारी खेली थी.

फॉर्म में हैं रहाणे
रहाणे ने टेस्ट क्रिकेट में पिछली नौ पारियों में जब भी 50 से ज्यादा रन बनाए हैं उसमें उन्होंने छह बार शतक लगाया. वहीं इससे पहले आठ पारियों में उन्होंने जब भी 50 से ज्यादा रन बनाए उसमें सिर्फ दो बार ही शतक लगाया. इसके अलावा रहाणे ने शनिवार को टेस्ट क्रिकेट में अपने 2000 रन भी पूरे किए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement