Advertisement

इंग्लैंड में नाकाम रहे रहाणे अब संभालेंगे मुंबई की कप्तानी

रहाणे इंग्लैंड दौरे में पांच टेस्ट की दस पारियों में 25.70 की औसत से 257 रन बना पाए थे. जिसमें उनके दो अर्धशतक शामिल रहे.

रहाणे- विराट रहाणे- विराट
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:27 AM IST

इंग्लैंड में हाल में समाप्त हुई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में बल्लेबाजी में नाकाम रहे अजिंक्य रहाणे को मुंबई की कमान सौंपी गई है. विजय हजारे ट्रॉफी के सीमित ओवर क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए उन्हें कप्तान चुना गया है.

रहाणे इंग्लैंड दौरे में 25.70 की औसत से 257 रन बना पाए थे. मुंबई की टीम एलीट ग्रुप ए में शामिल है, जो इस 50 ओवर के टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 19 सितंबर को बड़ौदा के खिलाफ करेगी.

Advertisement

मुंबई क्रिकेट संघ की विज्ञप्ति के अनुसार आक्रामक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर टीम के उपकप्तान होंगे, जिनकी एशिया कप के लिए राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने अनदेखी की थी.

रहाणे भी एशिया कप टीम में जगह नहीं बना सके, जिसमें भारतीय टीम की कप्तानी मुंबई के एक अन्य खिलाड़ी रोहित शर्मा कर रहे हैं. युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ भी टीम का हिस्सा हैं.

मुंबई को लीग चरण के मैचों में बड़ौदा, कर्नाटक, रेलवे, विदर्भ, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, गोवा और महाराष्ट्र के साथ रखा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement