Advertisement

'नो बॉल' ने आसान बनाई रहाणे की वापसी, लेकिन नहीं उठा पाए फायदा

अंजिक्य रहाणे से सभी को उम्मीदें थीं, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए और महज 9 रन पर मोर्ने मोर्केल की गेंद पर एलबीडब्लू करार दे दिए गए.

मोर्केल, रहाणे को आउट करते हुए मोर्केल, रहाणे को आउट करते हुए
विश्व मोहन मिश्र
  • जोहानिसबर्ग ,
  • 25 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:47 AM IST

साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपनी जिद को छोड़ते हुए रोहित शर्मा की जगह अजिंक्य रहाणे को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया. दो टेस्ट मैचों से बाहर बैठे अंजिक्य रहाणे से सभी को उम्मीदें थीं, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए और महज 9 रन पर मोर्ने मोर्केल की गेंद पर एलबीडब्लू करार दे दिए गए.

Advertisement

किस्मत मेहरबान, लेकिन रहाणे नहीं उठा पाए फायदा

आपको बता दें कि रहाणे की वापसी के दौरान किस्मत भी उन पर मेहरबान थी. जब 49वें ओवर की चौथी गेंद पर वह विकेट के पीछे क्विंटन डी कॉक को कैच दे बैठे थे, लेकिन यह गेंद नो बॉल निकली. हुआ यूं कि कोहली जब आउट हुए तो भारत का स्कोर था 97 रन पर 3 विकेट था, इसके बाद रहाणे बल्लेबाजी के लिए आए. 49वें ओवर में फिलेंडर की गेंद पर रहाणे को अंपायर ने विकेट के पीछे आउट दे दिया.

लेकिन टीवी रीप्ले में पता चला कि फिलेंडर ने लाइन क्रॉस दी और उनके जूते का कोई भी हिस्सा लाइन के पीछे नहीं है, जिसके बाद थर्ड अंपायर ने गेंद को नो बॉल करार दिया और रहाणे को जीवनदान मिल गया लेकिन, रहाणे उसका फायदा नहीं उठा सके और 52वें ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे.

Advertisement

रहाणे को बाहर करने पर कोहली की हुई थी आलोचना

गौरतलब है कि केपटाउन और सेंचुरियन टेस्ट में कप्तान विराट कोहली ने मौजूदा फॉर्म का हवाला देते हुए अजिंक्य रहाणे पर रोहित शर्मा को तरजीह दी थी . लेकिन रोहित शर्मा ने दो टेस्ट की चार पारियों में मजह 78 रन बनाए . इस फैसले के बाद कप्तान कोहली की आलोचना भी हुई थी.

टेस्ट सीरीज में 0-2 से पिछड़ने और टीम इंडिया के सभी हथियार फेल होने के बाद हारकर जोहानिसबर्ग टेस्ट में कप्तान कोहली ने अजिंक्य रहाणे को मौका दिया. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अजिंक्य रहाणे दूसरी पारी में कैसा प्रदर्शन करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement