Advertisement

Ajinkya Rahane: दूसरी बार पिता बनने वाले हैं अजिंक्य रहाणे, दीवाली पर होंगी दोगुनी खुशियां

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे दूसरी बार पिता बनने वाले हैं. उन्होंने 26 सितंबर 2014 को राधिका धोपका के साथ मराठी रीति रिवाजों से शादी की थी. इसके पांच साल बाद 2019 में दोनों एक बेटी के माता-पिता बने. रहाणे ने अपनी बेटी का आर्या रखा है, जिनका जन्म भी अक्टूबर 2019 में हुआ था..

Ajinkya Rahane and Family (Instagram) Ajinkya Rahane and Family (Instagram)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 23 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST
  • अजिंक्य रहाणे ने 82 टेस्ट, 90 वनडे मैच खेले
  • रहाणे की एक बेटी है, जिसका नाम आर्या है

Ajinkya Rahane: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के घर इस दीवाली पर खुशियां दोगुनी होने वाली हैं. रहाणे ने खुद यह जानकारी दी है कि वह दूसरी बार पिता बनने वाले हैं. अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक फोटो शेयर कर रहाणे की पत्नी राधिका ने यह खुशखबरी साझा की है.

राधिका ने अजिंक्य रहाणे को टैग करते हुए एक फोटो शेयर की है. इसमें रहाणे, राधिका और उनकी बेटी आर्या नजर आ रही हैं. फोटो में राधिका प्रेग्नेंट दिखाई दे रही हैं. फोटो में तीनों हंसते हुए एकदम खुश नजर आ रहे हैं.

Advertisement

कब आएगा नन्हा मेहमान राधिका ने किया खुलासा

इसी पोस्ट के जरिए राधिका ने ही यह भी खुलासा किया है कि उनके घर में यह नया मेहमान कब आने वाला है. दरअसल, पोस्ट के साथ राधिका ने उस महीने का नाम भी लिखा है, जिसमें नन्हा मेहमान घर आएगा. यह महीना अक्टूबर है. इसी महीने में 24 अक्टूबर को दीपावली भी आने वाली है. ऐसे में इस दीवाली पर रहाणे के घर खुशियां दोगुनी होने वाली हैं.

राधिका की इस पोस्ट पर आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), रोहित शर्मा की पत्नी रीतिका, मयंक अग्रवाल की पत्नी आशिता सूद, जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेसन और रविचंद्रन अश्विन की पत्नी प्रीति समेत कई हस्तियों ने कमेंट किया. सभी ने इन्हें बधाइयां दी हैं.

अजिंक्य रहाणे का रिकॉर्ड- 

•    82 टेस्ट, 4931 रन, 38.52 औसत
•    90 वनडे, 2962 रन, 35.26 औसत
•    20 टी-20, 375 रन, 20.83 औसत 

Advertisement

अक्टूबर 2019 में बेटी के पिता बने थे रहाणे

अजिंक्य रहाणे ने 26 सितंबर 2014 को राधिका धोपका के साथ मराठी रीति रिवाजों से शादी की थी. इसके पांच साल बाद 2019 में दोनों एक बेटी के माता-पिता बने. रहाणे ने अपनी बेटी का आर्या रखा है. आर्या का जन्म 5 अक्‍टूबर 2019 को हुआ था. अब तीन साल बाद अक्टूबर में ही दूसरे बच्चे का भी जन्म होने वाला है.

टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे रहाणे

अजिंक्य रहाणे को टीम इंडिया का हिस्सा बने लगभग 1 दशक हो गया है. पिछले कुछ वक्त से अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. हालात यह हैं कि टेस्ट टीम में उनकी जगह भी पक्की नहीं है. खराब फॉर्म के बाद श्रीलंका सीरीज़ से उन्हें बाहर किया गया. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ हुए इकलौते टेस्ट मैच में भी उन्हें नहीं चुना गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement