Advertisement

ढाका टेस्ट से पहले अंपायर डार ने इस ऑस्ट्रेलियाई के साथ खेला TT

पाकिस्तानी अंपायर डार बांग्लादेश-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज में अंपायरिंग करेंगे.

अलीम डार, उस्मान ख्वाजा अलीम डार, उस्मान ख्वाजा
विश्व मोहन मिश्र
  • ढाका,
  • 24 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

27 अगस्त को शुरू हो रहे ढाका टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और अंपायर अलीम डार सुर्खियों में हैं. उस्मान ख्वाजा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे दोनों टेबल टेनिस खेलते नजर आ रहे हैं. इस दौरान अलीम डार पाकिस्तानी मूल के उस्मान ख्वाजा को छकाने की पूरी कोशिश करते हैं. ख्वाजा भी उनके खेल का भरपूर मजा उठाते हैं. पाकिस्तानी अंपायर डार बांग्लादेश-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज में अंपायरिंग करेंगे.

Advertisement

अलीम डार की गिनती क्रिकेट के प्रतिष्ठित और अनुभवी अंपायरों में की जाती है. वे अब तक 113 टेस्‍ट, 185 वनडे और 41 टी-20 मैचों में अंपायर की भूमिका निभा चुके हैं. डार ने तीन बार 2009, 2010 और 2011 में अंपायर ऑफ द ईयर अवॉर्ड भी हासिल किया है.

इसी साल चैंपियंस ट्रॉफी के पहले टीम इंडिया के न्‍यूजीलैंड के खिलाफ केनिंग्‍स्‍टन ओवल में हुए वॉर्म-अप मैच के दौरान अलीम डार नए लुक में नजर आए थे. डार के मैदान में प्रवेश करने पर खिलाड़ी और दर्शक पहली नजर में उन्हें पहचान नहीं पाए थे. दरअसल, आमतौर पर क्‍लीन शेव रहने वाली अलीम ने दाढ़ी बढ़ा रखी थी. बाद में उन्होंने खुलासा किया था कि दक्षिण अफ्रीका के ओपनर हाशिम अमला ने उन्‍हें इस बदलाव के लिए प्रेरित किया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement