
USA Cricket Team Captain, Saurabh Netravalkar: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को नया सीईओ मिला है, Jack Dorsey के इस्तीफे के बाद भारतीय मूल के Parag Agrawal को नया सीईओ बनाया गया है. अमेरिका की कई ग्लोबल कंपनियां ऐसी हैं, जिनके प्रमुख हिन्दुस्तानी हैं. लेकिन ये सिर्फ टेक कंपनियों तक सीमित नहीं है बल्कि अमेरिका की क्रिकेट टीम का कप्तान भी एक भारतीय ही है.
अमेरिका भले ही क्रिकेट की दुनिया में कोई बड़ा नाम नहीं हो, लेकिन अब वहां पर इस गेम को लेकर भी क्रेज़ बढ़ रहा है. अमेरिका की नेशनल क्रिकेट टीम के कप्तान सौरभ नेत्रावलकर हैं, जो मूल रूप से भारतीय ही हैं.
सौरव नेत्रावलकर भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं, जबकि कूच बिहार ट्रॉफी में अपना जलवा बिखेर चुके हैं. सौरभ एक लेफ्ट आर्म मीडिया पेस बॉलर हैं, जो अभी अमेरिकी क्रिकेट टीम के कप्तान हैं.
जब पराग अग्रवाल के ट्विटर सीईओ बनने की खबर आई, तब टेस्ला के एलन मस्क ने एक ट्वीट किया और लिखा कि अमेरिका को भारतीय टैलेंट का काफी फायदा मिला है. जिसपर पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने जवाब दिया और कहा कि सिर्फ टेक कंपनी ही नहीं बल्कि क्रिकेट में भी ऐसा हुआ है.
सौरभ नेत्रावलकर ने भी वसीम जाफर के इस ट्वीट का जवाब दिया और लिखा कि मुझे अभी भी याद है जब आपसे (वसीम जाफर) मुझे रणजी टीम की टेस्ट कैप मिली थी. पराग अग्रवाल का नाम सामने आने के बाद सौरभ नेत्रावलकर भी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
सौरभ नेत्रावलकर का अगर रिकॉर्ड देखें तो उन्होंने कुल 19 वनडे मैच खेले हैं, जबकि 31 विकेट लिए हैं. वहीं, 13 टी-29 मैच में 6 विकेट अपने नाम किए हैं. सौरभ ने 2008-09 के कूच बिहार ट्रॉफी टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था, जिसमें उन्होंने मुंबई की ओर से खेलते हुए 30 विकेट लिए थे.
हाल ही में भारत की अंडर-19 टीम के पूर्व कप्तान उन्मुक्त चंद भी भारत छोड़कर अमेरिका में क्रिकेट खेलने पहुंचे हैं. उन्मुक्त चंद कई अमेरिकी लीग में हिस्सा ले रहे हैं, जबकि दुनिया में खेले जाने वाली टी-20 लीग का हिस्सा हैं.