Advertisement

इंग्लैंड दौरे से हटे आमिर और सोहेल, PCB ने बताई नाम वापस लेने की वजह

तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और मध्यक्रम के बल्लेबाज हारिस सोहेल इंग्लैंड के आगामी दौरे से हट गए. अब पाकिस्तान को इस दौरे के लिए अपनी रणनीति पर दोबारा सोचना होगा.

Pakistan pacer Mohammad Amir (Getty) Pakistan pacer Mohammad Amir (Getty)
aajtak.in
  • लाहौर,
  • 12 जून 2020,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

पाकिस्तान इन गर्मियों में इंग्लैंड का दौरा करने के लिए तैयार है, लेकिन इससे पहले उसे झटका लगा है. उसके तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और मध्यक्रम के बल्लेबाज हारिस सोहेल व्यक्तिगत कारणों से इंग्लैंड के आगामी दौरे से हट गए. अब पाकिस्तान को इस दौरे के लिए अपनी रणनीति पर दोबारा सोचना होगा.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा, ‘आमिर ने इसलिए हटने का फैसला किया, क्योंकि वह अगस्त में अपने दूसरे बच्चे के जन्म पर यहां रहना चाहते हैं, जबकि हैरिस ने कोविड-19 महामारी के कारण दौरे से हटने का विकल्प चुना.’

Advertisement

इसके अनुसार, ‘पाकिस्तान अगस्त और सितंबर में खेले जाने वाले तीन टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए 28 खिलाड़ियों और 14 खिलाड़ी सहयोगी स्टाफ को भेजेगा.’

इस हफ्ते के शुरू में बोर्ड ने देश में बढ़ते कोविड-19 मामलों को देखते हुए खिलाड़ियों के ट्रेनिंग शिविर को रद्द कर दिया था और उसने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) से ऐसा कार्यक्रम बनाने को कहा है कि जिससे पाकिस्तानी टीम जून के शुरू में लंदन पहुंच जाए जिसे पहले छह जुलाई को ब्रिटेन पहुंचना था.

ये भी पढ़ें ... PAK ने इंग्लैंड दौरे के लिए कोई सौदा किया है? इस पर PCB ने ऐसा कहा

बोर्ड ने पहले ही यह तय करने के लिए खिलाड़ियों पर छोड़ दिया था कि वे इंग्लैंड का दौरा करना चाहते हैं या नहीं. अगर कोई खुद को अनुपलब्ध बनाता है, तो कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement