अमित मिश्रा का IPL में बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले मलिंगा के बाद दूसरे गेंदबाज

दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज अमित मिश्रा ने आईपीएल में बड़ा कीर्तिमान रच दिया है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल सीजन 12 के 34वें मैच में रोहित शर्मा को बोल्ड करते ही अमित मिश्रा ने दुनिया की इस बेहतरीन टी-20 क्रिकेट लीग में यह बड़ी उपलब्धि हासिल की.

Advertisement
Amit Mishra Amit Mishra

तरुण वर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 8:09 AM IST

दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज अमित मिश्रा ने आईपीएल में बड़ा कीर्तिमान रच दिया है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल सीजन 12 के 34वें मैच में रोहित शर्मा को बोल्ड करते ही अमित मिश्रा ने दुनिया की इस बेहतरीन टी-20 क्रिकेट लीग में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए हैं. अमित मिश्रा आईपीएल में 150 विकेट पूरे करने वाले पहले भारतीय और कुल दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. अमित मिश्रा से पहले श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा आईपीएल में 150 विकेट पूरा कर चुके हैं.

Advertisement

लसिथ मलिंगा आईपीएल में 100 और 150 विकेट पूरे करने वाले पहले गेंदबाज हैं. उनके नाम ही इस लीग में सबसे ज्यादा 161 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. लसिथ मलिंगा के बाद दूसरे नंबर पर भारत के लेग स्पिनर अमित मिश्रा हैं, जिन्होंने अब तक आईपीएल में 150 विकेट चटकाए हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में अमित मिश्रा ने 3 ओवर में 18 रन देकर एक विकेट हासिल किया. उन्होंने रोहित शर्मा को अपना शिकार बनाया.

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

1. लसिथ मलिंगा - 161 विकेट

2. अमित मिश्रा - 150 विकेट

3. पीयूष चावला - 146 विकेट

4. ड्वेन ब्रावो - 143 विकेट

5. हरभजन सिंह - 141 विकेट

6. भुवनेश्वर कुमार - 125 विकेट

7. रविचंद्रन अश्विन - 121 विकेट

8. सुनील नरेन - 117 विकेट

Advertisement

9. उमेश यादव - 113 विकेट

10. आशीष नेहरा - 106 विकेट

11. विनय कुमार - 105 विकेट

12. जहीर खान - 102 विकेट

13. रवींद्र जडेजा - 100 विकेट

अमित मिश्रा आईपीएल के सबसे कामयाब भारतीय गेंदबाजों में से एक हैं. मिश्रा के नाम पर आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. इस लेग स्पिनर ने अब तक 140 आईपीएल मैचों में 24.18 की औसत से 150 विकेट लिए हैं, जिसमें 3 हैट्रिक शामिल हैं. मिश्रा आईपीएल में 3 हैट्रिक लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं. अपने आईपीएल करियर में मिश्रा एक बार पारी में पांच विकेट भी हासिल कर चुके हैं.

2008 में जब आईपीएल की शुरुआत हुई, तब अमित मिश्रा दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) टीम का हिस्सा थे. मिश्रा ने इस पहले आईपीएल में रवि तेजा, आरपी सिंह और प्रज्ञान ओझा को लगातार गेंदों में आउट करके पहली हैट्रिक ली. ये तीनों खिलाड़ी डेक्कन चार्जर्स की ओर से मैदान पर उतरे थे.

2011 में डेक्कन चार्जर्स ने अमित मिश्रा की प्रतिभा से प्रभावित होकर उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाया और मिश्रा ने भी निराश नहीं किया. उन्होंने डेक्कन की तरफ से खेलते हुए हैट्रिक बनाई. 2013 के आईपीएल में अमित मिश्रा ने सनराइजर्स हैदराबाद की जर्सी पहनी और एक बार फिर पुणे टीम के खिलाफ तीसरी बार हैट्रिक लेकर रिकॉर्ड बना डाला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement