Advertisement

IPL: 'देसी ब्वॉय' बन आंद्रे रसेल ने हिंदी में गाया गाना- मैं तेरा हीरो...

केकेआर ने किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर अपनी प्लेऑफ की उम्मीद अंतिम लीग मैच तक जीवंत रखी है, लेकिन शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद टीम अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हरा देती है, तो यह नेट रन रेट के मामले में उसके लिए काफी मुश्किल हो जाएगा.

आंद्रे रसेल: KKR Twitter आंद्रे रसेल: KKR Twitter
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2019,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST

कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के लिए प्लेऑफ स्थान अधर में लटका है. टीम रविवार को मुंबई में होने वाले मौजूदा IPL मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ देने में जरा-सी भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहेगी.

केकेआर ने किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर अपनी प्लेऑफ की उम्मीद अंतिम लीग मैच तक जीवंत रखी है, लेकिन शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद टीम अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हरा देती है, तो यह नेट रन रेट के मामले में उसके लिए काफी मुश्किल हो जाएगा.

Advertisement

... लेकिन दिनेश कार्तिक की टीम इन परेशानियों को भूल साथियों के साथ मस्ती करने के मूड में दिखे. शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें टीम के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को हिंदी गाना गाते सुना गया. लेकिन... केकेआर ने थोड़ी देर बाद इस पोस्ट को हटा लिया. 

टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन (510 ) बना चुके रसेल ' मैं तेरा हीरो... ' के बोल पर जमकर धिरके और टीम के साथियों ने इसका भरपूर आनंद लिया. 'देसी बॉयज' के इस गाने की धुन पर दिनेश कार्तिक सहित सारे टीम मेंबर्स ने रसेल का साथ दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement