Advertisement

Andrew Symonds: इमोशनल खत और बीयर कैन... एंड्रयू साइमंड्स की बहन ने ऐसे दी भाई को श्रद्धांजलि

एंड्रयू साइमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट, 198 एकदिवसीय और 14 टी20 इंटरनेशनल में भाग लिया. साइमंड्स ऑस्ट्रेलिया के दो विश्व कप विजयी अभियानों का भी हिस्सा रहे थे.

Andrew Symonds (File) Andrew Symonds (File)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2022,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST
  • साइमंड्स की बहन ने लिखा इमोशनल लेटर
  • रोड एक्सीडेंट में हो गया था साइमंड्स का निधन

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स की मौत के बाद पूरा क्रिकेट जगत गमगीन है. 46 साल के साइमंड्स की शनिवार (14 मई) रात एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी. साइमंड्स के निधन के बाद फैन्स एवं दिग्गज क्रिकेटर्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. अब एंड्रयू साइमंड्स की बहन लुईस साइमंड्स ने अपने भाई के असामयिक निधन के बाद एक इमोशनल पत्र लिखा है.

Advertisement

लुईस ने लिखा, 'बहुत जल्दी चला गया. एंड्रयू की आत्मा को शांति मिले. काश हमारे पास एक और दिन होता, एक और फोन होता. मेरा दिल टूट गया है. मैं हमेशा तुमसे प्यार करती रहूंगी भाई.'

साइमंड्स के मौत की खबर की पुष्टि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के अध्यक्ष लाकलेन हेंडरसन ने की थी. हेडरसन ने कहा था, 'ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ने अपना एक और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी खो दिया. एंड्रयू पीढ़ी में एक बार मिलने वाली प्रतिभा थी, जिसने विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की सफलता में अहम भूमिका निभाई. वह क्वींसलैंड के समृद्ध क्रिकेट इतिहास का हिस्सा रहे.'

भारत के खिलाफ खेली यादगार पारी

साइमंड्स मिडिल ऑर्डर के एक आक्रामक बल्लेबाज होने के साथ-साथ बेहद उपयोगी बॉलर भी थे. साथ ही उनकी फील्डिंग का भी कोई जवाब नहीं था. साइमंड्स ऑस्ट्रेलिया के लिए दो विश्व कप विजयी अभियानों का हिस्सा रहे थे. साल 2008 के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उन्होंने  भारत के खिलाफ नाबाद 162 रनों की यादगार पारी खेली थी.

Advertisement

साइमंड्स का जन्म इंग्लैंड के बर्मिंघम में हुआ था और उन्होंने 1998-2009 के दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट, 198 एकदिवसीय और 14 टी20 इंटरनेशनल में भाग लिया. साइमंड्स ने वनडे में 5088 और टेस्ट क्रिकेट में 1462 रन बनाए. वहीं टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम पर कुल 337 रन दर्ज हैं. साइमंड्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 165 विकेट भी चटकाए. साइमंड्स इंडियन प्रीमियर लीग में डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस के लिए भी भाग ले चुके थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement