Advertisement

India-Pakistan in T20 World Cup 2022: 'भारतीय क्रिकेटर्स के पास गर्लफ्रेंड-टैटू-अच्छी इंग्लिश, हमारे पास क्या है?', पाकिस्तानी फैन का VIDEO

ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया ने अपने शुरुआती दोनों मैच जीते हैं. मगर पाकिस्तान टीम ने अपने दोनों मैच गंवाए हैं. जिम्बाब्वे से भी पाकिस्तान को हार झेलनी पड़ी. इससे नाराज एक पाकिस्तानी फैन ने अपने खिलाड़ियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है...

पाकिस्तान टीम से नाराज एक फैन का वीडियो वायरल. (ICC/Social Media) पाकिस्तान टीम से नाराज एक फैन का वीडियो वायरल. (ICC/Social Media)
aajtak.in
  • पर्थ,
  • 29 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:12 PM IST

India-Pakistan in T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इस बार पाकिस्तान की हालत बेहद खराब है. उसने अब तक एक भी मैच नहीं जीता है. वैसे पाकिस्तान टीम अब तक ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर कोई टी20 मैच नहीं जीत सकी है. पिछले मुकाबले में जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम से हार झेलनी पड़ी.

इन सबके बाद पूर्व पाकिस्तानी दिग्गजों ने तो खिलाड़ियों को लताड़ लगाई है. साथ ही फैन्स ने भी जमकर ट्रोल किया है. इसी बीच एक पाकिस्तानी फैन का वीडियो वायरल हो रहा है, जो खिलाड़ियों को जमकर खरी खोटी सुनाता दिखाई दे रहा है.

Advertisement

एक मिनट के इस वीडियो में इस पाकिस्तानी फैन ने कहा कि भारतीय और श्रीलंकाई खिलाड़ियों को अच्छी इंग्लिश बोलना आती है. इंडियन प्लेयर्स ने टैटू बनवाए हुए हैं. कानों में बालियां पहनते हैं. उनकी गर्लफ्रेंड भी हैं. वो पार्टियां भी करते हैं और हमारे यहां के खिलाड़ियों के पास क्या है. वो तो इन सबको देखकर ही इनसिक्योर होते हैं.

मैक्सवेल और पंड्या आपस में दोस्त हैं

पाकिस्तानी फैन ने कहा, 'हमारे जो लड़के हैं ना... बाकी जो टीमें हैं वो खेलती हैं आईपीएल, बीबीएल... और वो सारे आपस में बोलते हैं इंग्लिश... उनकी आपस में कम्यूनिकेशन होती है. ग्लेन मैक्सवेल और हार्दिक पंड्या आपस में दोस्त हैं, क्योंकि उनको अंग्रेजी बोलना आती है. उन दोनों के टैटू हैं. उन दोनों को लड़कियों से बात करना आती है. वो दोनों पार्टी करते हैं. हमारे लड़के उनको ना किसी से बात करना आती है. ना उनको अंग्रेजी आती है. ना उनके टैटू हैं और ना ही उनको पार्टी करना आती है.'

Advertisement

पाकिस्तानी खिलाड़ियों को तड़ियां देते हैं भारतीय

'जब दुनिया के क्रिकेटर्स मिलते हैं. पार्टी करते हैं तो हमारे लड़के इनसिक्योर हो जाते हैं, क्योंकि उनको इंग्लिश बोलना नहीं आती है. इंडिया का बच्चा-बच्चा इंग्लिश बोल रहा है. श्रीलंका का हर प्लेयर इंग्लिश बोल रहा है. तो ये सारे प्लेयर आपस में इकट्टा होते हैं, तो उनको कॉन्फिडेंस होता है. अब हमारा बंदा तगड़ा जाए पिच पर, तो आगे देखे कि उन खिलाड़ियों के टैटू भी हैं. क्राउड (दर्शकों की भीड़) में उसकी 4 गर्लफ्रेंड भी हैं. कान में बाली भी लगाई हुई है. अंग्रेजी भी बोल रहा है और इनको तड़ियां भी लगा रहा है. हमारे लड़के हैं...हैं..हैं करते रहते हैं.'

पाकिस्तान को टीम इंडिया के लिए दुआ करनी होगी

भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें सुपर-12 के ग्रुप-2 में हैं. रविवार को पहले पाकिस्तान का मुकाबला नीदरलैंड से पर्थ में होना है. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे से होगा. इसके बाद इसी मैदान पर शाम 4.30 बजे से टीम इंडिया की टक्कर साउथ अफ्रीका से होगी.

अब तक इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अपने शुरुआती दोनों मैच जीते हैं. मगर पाकिस्तान टीम ने अपने दोनों मैच गंवाए हैं. पहले उसे टीम इंडिया ने हराया. उसके बाद जिम्बाब्वे से हार झेलनी पड़ी. अब यदि पाकिस्तान टीम को सेमीफाइनल की रेस में बने रहना है, तो उसे अपने बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे. साथ ही दुआ करनी होगी कि भारतीय टीम साउथ अफ्रीका को हरा दे. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement