Advertisement

कोच पद से हटे कुंबले क्या BCCI की प्रशासनिक समिति में होंगे शामिल?

टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले, सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासनिक समिति के सदस्य बन सकते हैं.

अनिल कुंबले अनिल कुंबले
केशवानंद धर दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले, सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासनिक समिति के सदस्य बन सकते हैं. दरअसल सीओए की सदस्य और पूर्व क्रिकेटर डायना एडुल्जी ने समिति के सामने यह मांग रखी है कि कुंबले को इतिहासकार रामचंद्र गुहा, जिन्होंने निजी कारणों के चलते पद से इस्तीफा दे दिया था, की जगह पैनल में शामिल किया जाए.

समिति के बाकी सदस्य उनकी इस मांग से काफी हैरान हैं. बता दें कि डायना ने ही कोच पद के आवेदन की तारीख बढ़ाने के बीसीसीआई के फैसले पर सवाल उठाए थे. हालांकि सीओए के अध्यक्ष विनोद राय और दूसरे सदस्य विक्रम लिमए इस फैसले से संतुष्ट थे.

Advertisement

एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक सीओए डायना एडुल्जी के काम करने के तरीके से ज्यादा प्रभावित नहीं है. हालांकि किसी भी सदस्य ने कभी भी खुलकर इस बारे में बात नहीं की है लेकिन पिछले कुछ समय में उनके तौर तरीकों को लेकर मतभेद बढ़ गए हैं.

एडुल्जी काफी समय से महिला टी20 लीग को लेकर बीसीसीआई से बात कर रही हैं.हालांकि इस बारे में उन्होंने कोई भी आधिकारिक पत्र नहीं लिखा है. वहीं खबर ये भी है कि बीसीसीआई इस विचार से सहमत नहीं है, उनका मानना है कि महिला टी20 लीग मौजूदा समय में एक व्यावहारिक विकल्प नहीं है.

साथ ही डायना यह भी मांग कर चुकी है कि सीओए के हर सदस्य को हर बैठक के लिए भुगतान दिया जाना चाहिए. फिलहाल वह महिला क्रिकेटरों के लिए पेंशन योजना पर काम कर रही हैं. उनकी इन सभी मांगों से सीओए और बोर्ड दोनों ही खुश नहीं हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement