Advertisement

अनुराग ठाकुर ने दाखिल किया नामांकन, BCCI अध्यक्ष बनना तय

अनुराग ठाकुर ने शनिवार को BCCI अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया. ईस्ट-जोन के सभी प्रतिनिधियों ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए अनुराग ठाकुर को नामांकित भी कर दिया है. बीजेपी के सांसद और बीसीसीआई में सचिव अनुराग ठाकुर का रास्ता अध्यक्ष पद के लिए साफ दिख रहा है.

अनुराग ठाकुर अनुराग ठाकुर
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2016,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

अनुराग ठाकुर ने शनिवार को BCCI अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया. ईस्ट-जोन के सभी प्रतिनिधियों ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए अनुराग ठाकुर को नामांकित भी कर दिया है. बीजेपी के सांसद और बीसीसीआई में सचिव अनुराग ठाकुर का रास्ता अध्यक्ष पद के लिए साफ दिख रहा है.

शशांक मनोहर के इस्तीफे से खाली हुई सीट
गौरतलब है कि शशांक मनोहर द्वारा के ICC अध्यक्ष बन जाने और मंगलवार को BCCI से इस्तीफा देने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष पद के लिए कई नामों की चर्चा थी. बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर के साथ-साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अध्यक्ष राजीव शुक्ला इस दौड़ में माने जा रहे थे.

Advertisement

मनोहर बने ICC चेयरमैन
मनोहर (58) ने पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के निधन के बाद बीते साल अक्टूबर में दूसरी बार बीसीसीआई अध्यक्ष का पद संभाला था. शशांक मनोहर ने आईसीसी और एशियन क्रिकेट परिषद में भारतीय बोर्ड के प्रतिनिधि के पद से भी इस्तीफा दे दिया है.

मंगलवार को शशांक मनोहर ने बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर को लिखे पत्र में कहा, 'मैं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे रहा हूं. मैं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और एशियन क्रिकेट परिषद में बीसीसीआई के प्रतिनिधि के पद से भी इस्तीफा दे रहा हूं जिसमें मुझे बीसीसीआई की आम सभा ने चुना था.'

उन्होंने कहा, 'मेरे कार्यकाल के दौरान मेरे सहयोगियों और स्टाफ द्वारा दिए गए समर्थन के लिए मैं उनको धन्यवाद देता हूं. मैं आप सभी को क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए शुभकामनाएं देता हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement