Advertisement

Virat Kohli Test Captaincy: जब धोनी ने कोहली से कहा था, 'अब तुम्हारी दाढ़ी जल्दी ग्रे हो जाएगी', अनुष्का ने बताया किस्सा

विराट कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा देते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर की. इसके अगले दिन विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है...

MS Dhoni, Virat Kohli (File) MS Dhoni, Virat Kohli (File)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:59 PM IST
  • कोहली ने टेस्ट की कप्तानी से इस्तीफा दिया
  • कोहली और अनुष्का ने धोनी का जिक्र किया

विराट कोहली ने शनिवार (15 जनवरी) को अचानक टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने साथ में एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर की थी, जिसमें पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और पूर्व कोच रवि शास्त्री को लेकर कुछ खास बातें भी कही थीं. इसके अगले दिन यानी रविवार को विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है.

Advertisement

अनुष्का ने भी अपनी पोस्ट में धोनी और साल 2014  के यादगार किस्सों को याद किया. इसमें उन्होंने बताया कि किस तरह धोनी ने कोहली की दाढ़ी को लेकर मजाक किया था और फिर तीनों जमकर हंसे भी थे. अनुष्का ने भी पोस्ट में इमोशनल बातें कही हैं.

धोनी के जोक पर काफी देर तक हंसे थे

बॉलीवुड एक्ट्रेस और कोहली की पत्नी अनुष्का ने कहा कि मुझे आज भी याद है, साल 2014 का वह दिन, जब आपने मुझसे कहा था कि आपको टेस्ट क्रिकेट टीम कप्तान बनाया गया है, क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी ने संन्यास ले लिया था. मुझे आज भी याद है, धोनी, मेरे और आपके बीच लंबी बात हुई थी. तब धोनी ने मजाक में कहा था कि अब देखना आपकी दाढ़ी कितनी तेजी से ग्रे होने लग जाएगी. इस पर हम काफी देर तक हंसे भी थे. 

Advertisement

अनुष्का ने कहा कि उस दिन के बाद से मैंने आपकी (कोहली) दाढ़ी को ग्रे होने के अलावा भी बहुत कुछ तेजी से बदलते देखा है. मैंने ग्रोथ होते देखी है. तेजी से ग्रोथ. आपके आसपास और आपमें काफी बदलाव भी हुए. मुझे भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन के रूप में तुम्हारी ग्रोथ और अचीवमेंट्स पर नाज है, लेकिन उससे भी ज्यादा मुझे नाज तुम्हारे अंदर की ग्रोथ पर है.

कोहली ने किया धोनी और शास्त्री का जिक्र

कोहली ने भी ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें लंबा लेटर लिखा. इसमें कोहली ने पूर्व कोच रवि शास्त्री और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी धन्यवाद दिया. कोहली ने कहा कि रवि भाई और सपोर्ट ग्रुप इस वाहन (सफर) के इंजन थे, जिनकी मदद से टेस्ट क्रिकेट में हम लगातार ऊपर की और बढ़ते गए. आखिर में महेंद्र सिंह धोनी को सबसे बड़ा धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने कप्तान के रूप में मुझ पर भरोसा जताया और मुझे एक बेहतर व्यक्तित्व के रूप में निखारा. जिससे भारतीय क्रिकेट को आगे ले जा सका.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement